Advertisement
टेंडर में फंसे जंकशन के एस्कलेटर
लापरवाही : सभी फुट ओवरब्रिज में एस्कलेटर लगाने की थी योजना, एक नंबर पर लगनी थी लिफ्ट पटना : दिव्यांग व वृद्ध यात्रियों की सुविधा के लिए पटना जंकशन के प्लेटफॉर्मों पर एस्कलेटर व लिफ्ट लगाने की योजना एक साल से टेंडर प्रक्रिया में फंसी हुई है. योजना की राशि स्वीकृत होने के बावजूद इस […]
लापरवाही : सभी फुट ओवरब्रिज में एस्कलेटर लगाने की थी योजना, एक नंबर पर लगनी थी लिफ्ट
पटना : दिव्यांग व वृद्ध यात्रियों की सुविधा के लिए पटना जंकशन के प्लेटफॉर्मों पर एस्कलेटर व लिफ्ट लगाने की योजना एक साल से टेंडर प्रक्रिया में फंसी हुई है. योजना की राशि स्वीकृत होने के बावजूद इस पर काम तक नहीं शुरू हो सका है. फिलहाल जंकशन के करबिगहिया साइड में 10 नंबर प्लेटफाॅर्म पर ही एस्कलेटर लगा है, जहां से यात्रियों का आना-जाना कम होता है. यह एस्कलेटर भी खराब होने की वजह से ज्यादातर बंद ही रहता है.
विवाद से पूरा नहीं हो पाता टेंडर : रेलवे इंजीनियर निरीक्षण कर योजना बनाते हैं और इसके बाद टेंडर भी निकाला जाता है. लेकिन, टेंडर किसी न किसी विवाद में फंस कर पूरा नहीं हो पाता है. अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक दो बार टेंडर की प्रक्रिया हुई है, लेकिन काम पूरा नहीं हो पाया है. छह माह पूर्व रेलवे के इंजीनियरों ने जंकशन पर लिफ्ट व एस्कलेटर लगाने के लिए नक्शा तैयार किया था. इसे मंजूरी के लिए डिवीजन के पास भेज गया था, जहां से इसकी स्वीकृति भी मिल गयी थी.
यह थी योजना : रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक पहले पटना जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के एस्कलेटर को पश्चिमी एफओबी से, इसके बाद प्लेटफॉर्म नंबर दो और तीन के एक्सलरेटर को पश्चिमी एफओबी से और प्लेटफॉर्म नंबर चार व पांच के एक्सलरेटर को भी पश्चिमी एफओबी से जोड़ना है. 10 नंबर प्लेटफॉर्म के एक्सलरेटर को पश्चिमी एफओबी से जुड़ना है. जबकि, एक नंबर प्लेटफॉर्म पर दो लिफ्ट लगाने की योजना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement