11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉर्निंग वाक कर लौट रहे वृद्ध पर हमला, फायरिंग

मसौढ़ी : मार्निंग वाक कर मंगलवार की सुबह घर लौट रहे 65 वर्षीय वृद्ध को गांव के ही दो युवकों ने लाठी-डंडे से पीट कर गंभीर रूप से जख्‍मी कर दिया और जान मारने की नीयत से उस पर दो राउंड हवाई फायरिंग भी की. हालांकि, वे बाल-बाल बच गये. बाद में परिजनों ने उनका […]

मसौढ़ी : मार्निंग वाक कर मंगलवार की सुबह घर लौट रहे 65 वर्षीय वृद्ध को गांव के ही दो युवकों ने लाठी-डंडे से पीट कर गंभीर रूप से जख्‍मी कर दिया और जान मारने की नीयत से उस पर दो राउंड हवाई फायरिंग भी की.
हालांकि, वे बाल-बाल बच गये. बाद में परिजनों ने उनका उपचार पीएचसी में कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच में भरती कराया. इस संबंध में घायल धनरूआ थाना के नदवां ग्रामवासी श्‍याम सुंदर शर्मा ने गांव के ही बिट्टू शर्मा समेत दो के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है .घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक श्‍याम सुंदर शर्मा बीसीसीएल से सेवानिवृत्त हुए हैं . अपने घर पर ही रहते हैं. मंगलवार की सुबह वे मार्निंग वाक कर घर लौट रहे थे. अभी वे अपने घर के पास स्थित बागीचे के पास पहुंचे ही थे कि घात लगाये गांव के ही बिट्टू शर्मा व उसके एक अन्‍य साथी ने लाठी-डंडे से पीट कर उन्‍हें जख्‍मी कर दिया और जान मारने की नीयत से उन पर दो राउंड फायरिंग भी की. हालांकि, इसमें श्याम सुंदर शर्मा बाल-बाल बच गये. इसके बाद दोनों आरोपित निकल भागे.
फायरिंग की आवाज सुन उनके परिजन घर से निकले और उन्हें धनरूआ थाना ले गये. इसके बाद उन्‍हें धनरूआ पीएचसी में प्राथमिक उपचार कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच में भरती कराया.
गोली चलने के बाद दहशत में बंद हो गया नदवां बाजार : मंगलवार की सुबह श्याम सुंदर शर्मा पर बिट्टू शर्मा व उसके एक अन्‍य साथी द्वारा की गई फायरिंग के बाद नदवां में दहशत फैल गयी और भयवश नदवां बाजार के दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शटर गिरा दिये. हालांकि कुछ देर बाद बाजार खुल गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें