मौत पर बवाल . नारायणपुर के पुरणाडीह में कुआं में गिरने से मजदूर की मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित
Advertisement
मुआवजे की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
मौत पर बवाल . नारायणपुर के पुरणाडीह में कुआं में गिरने से मजदूर की मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित नारायणपुर : कुआं धंसने के कारण मजदूर की हुई मौत से आक्रोशित ग्रामीण शव को रख कर प्रशासन से चार लाख मुआवजा की मांग करने लगे. लोगों का कहना था कि तभी अंतिम संस्कार किया जायेगा […]
नारायणपुर : कुआं धंसने के कारण मजदूर की हुई मौत से आक्रोशित ग्रामीण शव को रख कर प्रशासन से चार लाख मुआवजा की मांग करने लगे. लोगों का कहना था कि तभी अंतिम संस्कार किया जायेगा जब मुआवजा मिलेगा. जिस जमीन पर शव रखा गया था वह पुरणाडीह टोला से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित है. यह जमीन उक्त मृतक की बतायी जा रही है. जिसे रकीब मियां ने खरीदा था. यह हादसा देखते ही गांव में तनाव का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों ने करीब 18 घंटे तक शव को उक्त जमीन पर रख कर प्रदर्शन किया.
60 किला अनाज, केरोसिन समेत अन्य लाभ तत्काल मिले
ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों को सहायता राशि सहित अन्य सरकारी योजनाओं को लाभ देने की घोषणा की गयी. बीडीओ ने तत्काल मृतक के परिवार को विधवा पेंशन, पारिवारिक योजना के तहत 20 हजार रुपया, इंदिरा आवास की अनुशंसा किया गया. साथ ही अंतिम श्राद्ध कर्म के लिए नकद राशि दी गयी. वहीं अंचलाधिकारी ने मृतक के परिजन को 60 केजी अनाज एवं केरोसिन आदि का लाभ तत्काल दिया.
प्रशासन ने की बीस हजार रुपये देने की घोषणा इसके बाद ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. मृतक अपने पीछे पांच नौनिहालों को छोड़ दिया है. पति के शव को देख कर उसकी पत्नी फलौनी मुर्मू का रो-रो कर बुरा हाल है. उसके पांच बच्चों में तीन लड़कियां एवं दो लड़के हैं. मृतक परिवार का एक मात्र सहारा है.
विधायक व जिप अध्यक्ष ने दी सहायता राशि
स्थानीय विधायक डॉ इरफान अंसारी ने पांच हजार एवं जिला परिषद अध्यक्ष दीपिका ने ढाई हजार रुपया नकद प्रदान किया तथा एवं हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. इसके अलावे विधायक ने प्रखंड कार्यालय में बीडीओ से मिलकर विकास योजना की जानकारी ली एवं इसे तत्काल पारदर्शी तरीके से लागू करने का निर्देश दिया. मौके पर कांग्रेस के कई कार्यकर्ता प्रमुख रूप से मौजूद थे.
कैसे हुआ हादसा
इस संबंध में वहां कार्य कर रहे मजदूर ने बताया कि मृतक भोला टुडु कूप के ऊपर चड़चड़ा संभालने का कार्य कर रहा था. जब झोड़ा से भरा पत्थर के टुकड़े वह ऊपर में खींच रहा था तभी अचानक वह उसे संभाल नहीं पाया और वह कूप में जा गिरा. कूप में वह सीधे सर के बल गिरा जिसके कारण उसके सर पर गहरी चोट आयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement