13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले की समस्याओं को लेकर सांसद ने उठायी जोरदार आवाज

मुंगेर में सीएम के कार्यक्रम में बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने जोरदार आवाज बुलंद की इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेज के अलावा काबर झील पक्षी बिहार की भी हुई चर्चा सीएम ने दिया सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन बेगूसराय(नगर) : मुंगेर में मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम के दौरान आयोजित […]

मुंगेर में सीएम के कार्यक्रम में बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने जोरदार आवाज बुलंद की

इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेज के अलावा काबर झील पक्षी बिहार की भी हुई चर्चा
सीएम ने दिया सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन
बेगूसराय(नगर) : मुंगेर में मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम के दौरान आयोजित प्रमंडलीय बैठक में बेगूसराय जिले की विकास योजनाओं पर चर्चा हुई. सीएम के मुंगेर में कार्यक्रम को लेकर बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह दिल्ली से सीधे मुंगेर पहुंचे और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शरीक हुए. इस मौके पर सांसद डॉ श्री सिंह ने मुख्यमंत्री को बेगूसराय में विकास की गति तेज करने की अपील की.
सांसद ने सीएम का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि बेगूसराय में इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए आठ वर्ष पूर्व ही 68 करोड़ की राशि आपकी सरकार के द्वारा आवंटित करायी गयी थी. लेकिन अब तक इस कॉलेज का कार्य प्रगति पर नहीं है. इस पर मुख्यमंत्री ने सांसद को बताया कि इस वर्ष से बेगूसराय के आइटीआइ कैंपस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू की जा रही है. तब तक पॉलिटेक्निक के मैदान में इंजीनियरिंग कॉलेज के भवन का कार्य जून माह से शुरू कर दिया जायेगा. सांसद ने डॉ श्री सिंह ने सीएम का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि बेगूसराय में लंबे समय से मेडिकल कॉलेज का सपना लोगों के बीच साकार नहीं हो पा रहा है. आपने राज्य के अन्य जिलों में मेडिकल कॉलेज की हरी झंडी दी है, लेकिन उसमें बेगूसराय जिला शामिल नहीं है. सीएम ने सांसद को इस दिशा में भी पहल करने का आश्वासन दिया. इसके बाद सांसद जिले के मंझौल अनुमंडल में प्रसिद्ध काबर झील पक्षी बिहार की चर्चा करते हुए कहा कि वर्षों पूर्व काबर झील को पक्षी बिहार का दर्जा दिया गया था. लेकिन 10 वर्ष से काबर सूखा पड़ा है. काबर की जो जमीन पानी से जुड़ी है, वह तो ठीक है लेकिन जो सूखी पड़ी है, जिसमें किसानों के घर और फसल हैं. उस जमीन से किसानों को लाभ मिले. इस दिशा में आपके पहल की जरूरत है. इस पर सीएम ने सांसद को कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें