जहानाबाद सदर : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में आधा दर्जन व्यक्ति घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, मारपीट की पहली घटना घोसी थाना क्षेत्र के ढोढरी गांव में घटी. जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में डोढ़री गांव निवासी रामस्वरूप
, अशोक कुमार एवं मीरा देवी घायल हो गये. मारपीट की दूसरी घटना में काको थाना क्षेत्र के सलारपुर की रहने वाली सुमन देवी घायल हो गयी. वहीं तीसरी घटना में शकुराबाद थाना क्षेत्र के नोआवां निवासी राजीव रंजन घायल हो गये. मारपीट की एक अन्य घटना शकुराबाद थाना क्षेत्र के ही रघु विगहा में हुई, जिसमें राजेश कुमार घायल हो गये.