23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंदरों के आतंक से त्रस्त हैं रामभद्र के भद्रजन

हाजीपुर : शहर के रामभद्र मुहल्ले के भद्रजन बंदर के आतंक से पीड़ित हैं. पिछले एक सप्ताह से मुहल्ले में बंदरों का आतंक है. ये बंदर राह चलती महिलाओं को काट रहे हैं. लड़कियों द्वारा ले जाये जा रहे सामान को झपट कर परेशान कर रहे हैं. बंदरों के काटने से अब तक दर्जनों लोग […]

हाजीपुर : शहर के रामभद्र मुहल्ले के भद्रजन बंदर के आतंक से पीड़ित हैं. पिछले एक सप्ताह से मुहल्ले में बंदरों का आतंक है. ये बंदर राह चलती महिलाओं को काट रहे हैं.

लड़कियों द्वारा ले जाये जा रहे सामान को झपट कर परेशान कर रहे हैं. बंदरों के काटने से अब तक दर्जनों लोग घायल होकर अस्पताल में भरती हो चुके हैं. इन बंदरों के आतंक से लोग इस कदर पीड़ित हैं कि घर से निकलने से परहेज कर रहे हैं और आवश्यक होने पर हाथ में डंडा आदि निकलते हैं, लेकिन किसी आदमी के हाथ में डंडा देखते ही ये बंदर लोगों को काट लेता है. बंदरों के आतंक के बीच लोगों का कहना है कि ये बच्चों को ज्यादा परेशान नही कर रहे हैं.
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि इस आतंक की जानकारी होने के बावजूद जिला प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें