मुंबई : टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. आईपीएल के पहले क्वालिफायर में दोनों को एक बार फिर से साथ में देखा गया. कुछ दिनों पहले दोनों ने बेंगलुरु की जीत पर साथ में जश्न मनाया था.
इस बार फिर से दोनों की तस्वीरें सामने आयी हैं. तस्वीरों में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में दोनों को देखकर साफ समझा जा सकता है कि कोहली और अनुष्का के बीच दूरियां सिमटने लगी हैं. ज्ञात हो कुछ दिनों पहले दोनों के बीच ब्रेकअप की खबरें आयीं, बाद में दोनों के बीच पैचअप की भी खबरें आयीं. हालांकि कोहली और अनुष्का ने कभी भी न तो अपने ब्रेकअप की पुष्टिकीऔर न ही पैचअप की पुष्टि की. हालांकि दोनों के बीच कुछ मनमुटाव तो जरूर था, क्योंकि अनुष्का को कोहली के साथ हमेशा देखा जाता रहा है.
कुछ दिनों पहले टी-20 विश्वकप में अनुष्का शर्मा पर जब क्रिकेट समर्थकों ने निशाना साधा तो कोहली ने खुल कर अपनी गर्लफ्रेंड का बचाव किया और समर्थकों को आड़े हाथ लिया. उस समय कोहली ने कहा, अनुष्का से उन्हें हमेशा पॉजिटिव एनर्जी मिली है.