लखनऊ : सतना से गिरफ्तार बाबा राम शंकर तिवारी उर्फ परमानन्द के संबंध में आज पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कई खुलासे किए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी अब्दुल हमीद ने कहा कि बाबा पर पहले से 9 केस दर्ज है. वह सीसीटीवी फुटेज से महिलाओं का चुनाव करता था और बाद में उन्हें अपने कमरे में बुलाता था. पुलिस ने बताया कि बाबा महिलाओं का पहले अश्लील वीडियो बनाता था और बाद में उन्हें ब्लैकमेल करता था.
पुलिस ने बताया कि नि:संतान महिलाओं का बाबा फायदा उठाता था और उनके साथ दुष्कर्म करता था. सिद्धि के नाम पर बाबा महिलाओं को अल्ट्रासाउंड करवाने से मना किया करता था. अबतक 8 अश्लील वीडियो पुलिस के हाथ लगे हैं. इस वीडियो को फॉरेंसिक जांच के लिए पुलिस भेजेगी. पुलिस ने बताया कि आज बाबा को कोर्ट में पेश किया जाएगा और पुलिस उनकी रिमांड मांगेगी. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि रिमांड में लेकर पुलिस बाबा से उनके और राज उगलवायेगी.
सतना से बाबा गिरफ्तार
आपको बता दें कि सतना से बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बाराबंकी में निःसंतान महिलाओं को संतान उत्पत्ति का ललाच देकर दुष्कर्म करने का आरोप बाबा पर लगा है. ढोंगी बाबा के कारनामों का वीडियो वायरल होने के बाद से वह पिछले 15 दिनों से फरार चल रहा था. सोमवार को दो महिलाओं ने बाबा परमानंद के खिलाफ बाराबंकी में दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही थी.
वीडियो वायरल
गौरतलब है कि पिछले दिनों पीड़ित महिला और आरोपी परमानन्द का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें बाबा की आवाज साफ सुनायी दे रही है. इससे पहले भी बाबा के कई ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके है जिसमें बाबा महिलाओं का शारीरिक शोषण बनाते हुए नजर आ रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार अबतक बाबा 100 महिलाओं को अपना शिकार बना चुका है.