सिओल : उत्तर कोरिया का तानाशाह शासक किम जोंग उन को अपनी बहन की शादी के लिए लड़के की तलाश है. हालांकि इसके लिए उसने कई शर्तें रखी हैं. किम जोंग उन पहली बार किसी काम के लिए डेमोक्रेटिक तरीका अपनाने वाला है. वो अपनी 29 साल की बहन किम यो जोंग की शादी के लिए स्वयंवर करवाएगा. www.news.com.au में छपी खबर के अनुसार किम जोंग उन अपनी बहन की शादी वैसे लड़के से करवाना चाहता है जो उसके मापदंडों पर खरा उतरे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, किम यो जोंग को शॉर्टलिस्ट किये गए लड़कों में से किसी एक को अपना पार्टनर चुनने की आजादी होगी.
बताया जा रहा है कि यो-जोंग का मैचमेकिंग कॉम्पिटिशन ब्रिटेन में दिखाए जाने वाले एक फेमस शो से प्रेरित है. इससे पहले 2012 में भी हो स्वयंवर की कोशिश हो चुकी है, लेकिन तब सफलता नहीं मिली थी. स्वयंवर के लिए तानाशाह ने कई शर्तें रखी हैं. प्रतियोगी प्योंगयांग की किम इल-संग यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट हो या वहां का स्टूडेंट हो. प्रतियोगी की लंबाई कम से कम 5 फीट 10 इंच होनी चाहिए और उसने आर्मी में काम किया हो.
यो जोंग को 7वीं कांग्रेस समिट में उत्तर कोरिया की सेंट्रल कमिटी में चुना गया है. 36 साल बाद हाल ही में ये समिट हुआ था. साउथ कोरियन न्यूजपेपर ‘द चोशुन’ के मुताबिक, यो-जोंग अपने भाई के लिए अप्वाईमेंट्स, प्रमोशन और प्रोपेगैंडा का काम देखती है. बताया जाता है कि यो-जोंग ने ही अमेरिकन प्रोफेशन बास्केटबॉल प्लेयर डेनिस रोडमैन और अपने भाई के बीच दोस्ती करवाई थी. जिसके बाद रोडमैन नॉर्थ कोरिया के दौरे पर गये थे.