साथ ही जल्द पूरे मामले में जवाब मांगा है. विभाग ने पुलिया निर्माण में प्रयोग किये गये मेटेरियल का नमूना भी क्वालिटी कंट्रोल कार्यालय भी जांच के लिए भेज दिया है. एक सप्ताह के अंदर गुणवत्ता संबंधित रिपोर्ट भी विभाग को प्राप्त हो जायेगी. इस पूरे प्रकरण की सूचना अधीक्षण अभियंता को भी दी गयी है. पुलिया निर्माण में 4/1 के बजाये ठेकेदार द्वारा 10/1 का मेटेरियल इस्तेमाल किये जाने की शिकायत पर रविवार को गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने अभियंताओं की टीम के साथ निरीक्षण में पहुंचे थे व 73 पुलिया तोड़ने का निर्देश दिया था. सांसद ने सोमवार को मुख्य सचिव राजबाला वर्मा से भी मुलाकात कर पुलिया निर्माण में हुई गड़बड़ी व जसीडीह में बगैर निकासी के नाला का प्राक्कलन बनाने वाले अभियंता की शिकायत की.
Advertisement
पुलिस निर्माण में अनियमितता का मामला, जेई से स्पष्टीकरण
देवघर: पथ निर्माण विभाग से जसीडीह से कोयरीडीह व पुनासी होते हुए अंधरीगादर तक निर्माणाधीन रोड के पुलिया निर्माण में प्राक्कलन के अनुसार मेटेरियल का प्रयोग नहीं जाने पर विभागीय कार्रवाई शुरू हाे गयी है. पथ निर्माण विभाग के संबंधित कार्य के जेइ महेश कुमार लंकेश से कार्यपालक अभियंता द्वारा स्पष्टीकरण पूछा गया है. साथ […]
देवघर: पथ निर्माण विभाग से जसीडीह से कोयरीडीह व पुनासी होते हुए अंधरीगादर तक निर्माणाधीन रोड के पुलिया निर्माण में प्राक्कलन के अनुसार मेटेरियल का प्रयोग नहीं जाने पर विभागीय कार्रवाई शुरू हाे गयी है. पथ निर्माण विभाग के संबंधित कार्य के जेइ महेश कुमार लंकेश से कार्यपालक अभियंता द्वारा स्पष्टीकरण पूछा गया है.
दोनों मामले में अधीक्षण अभियंता दुमका व मुख्य अभियंता रांची से टीम देवघर आक जांच करेगी. पहले दुमका से अभियंताओं की टीम जांच में आयेगी.
पूरे प्रकरण की सूचना प्राप्त हुई है. दुमका से अभियंताओं की टीम जाकर कार्य स्थल की जांच करेगी. उसके बाद गुणवत्ता की रिपोर्ट को भी देखा जायेगा.
– मदन कुमार, अधीक्षण अभियंता, पथ निर्माण विभाग, देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement