Advertisement
खतरा होने पर स्कूलों में बजेगा अलार्म
गरमी छुट्टी में ही स्कूल इंस्टॉल करा लेंगे सिस्टम पटना : अब स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के लिए अलार्म सिस्टम लगाये जायेंगे. स्कूलों में गरमी की छुट्टी में इस काम को पूरा कर लिया जायेगा. सिस्टम पूरी तरह से ऑटोमेटिक होगा. अलार्म की रिंग से पूरे स्कूल कैंपस में पता चल जायेगा कि कोई […]
गरमी छुट्टी में ही स्कूल इंस्टॉल करा लेंगे सिस्टम
पटना : अब स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के लिए अलार्म सिस्टम लगाये जायेंगे. स्कूलों में गरमी की छुट्टी में इस काम को पूरा कर लिया जायेगा. सिस्टम पूरी तरह से ऑटोमेटिक होगा. अलार्म की रिंग से पूरे स्कूल कैंपस में पता चल जायेगा कि कोई घटना घटी है या घटने वाली है.
डेढ़ साल बाद आया स्कूलों को होश : सीबीएसइ ने दिसंबर, 2014 में पाकिस्तान के पेशावर में घटी घटना के बाद तमाम स्कूलों को सुरक्षा के इंतजाम करने को कहा था. इसमें अलार्म सिस्टम को प्राथमिकता देने को कहा गया था. लेकिन, पटना के किसी भी स्कूल में अलार्म सिस्टम नहीं लगाया गया. अब डेढ़ साल के बाद इस पर ध्यान दिया जा रहा है. सीबीएसइ के अनुसार स्टूडेंट्स स्कूल परिसर में छह से सात घंटे रहते हैं. इन दौरान उन्हें सुरक्षित रखने की जिम्मेवारी स्कूल की है.
मेन गेट के अलावा हों तीन एक्स्ट्रा गेट : सीबीएसइ के अनुसार हर स्कूल में मेन गेट के अलावा तीन गेट और होने चाहिए. इसके अलावा एक इमरजेंसी गेट भी हो, जहां से छात्रों को सुरक्षित निकाला जा सके.
स्कूल की छुट्टी के समय इमरजेंसी गेट को छोड़ कर हर गेट को खोल दिया जाये, जिससे छात्र सुरक्षित रूप से स्कूल कैंपस से निकलें. हर गेट पर गार्ड होना आवश्यक है. पटना में एक-दो स्कूल को छोड़ कर किसी भी स्कूल में यह व्यवस्था नहीं है. सेंट माइकल हाइ स्कूल में हाल ही में गेट की संख्या बढ़ायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement