दुस्साहस. कैश कलेक्शन कंपनी के दो कर्मियों को मारी गोली
मुजफ्फरपुर में अपराधियों के निशाने पर बैंक व कैश वैन हैं. हाल की दो बैंक लूट के बाद सोमवार को एक कैश वैन से अपराधियों ने 14.8 लाख रुपये लूट लिये. यह वैन कैश कलेक्शन कंपनी एसआइपीएल का था.
मुजफ्फरपुर : बाइक सवार अपराधियों ने सोमवार की दोपहर कैश कलेक्शन एजेंसी एसआइपीएल के कैश वैन से करीब 14.80 लाख रुपये लूट लिये. इसका विरोध करने पर अपराधियों ने एसआइपीएल के कस्टोडियन (कैश मैन) शिवेंद्र सिंह और गनमैन मिथिलेश शाही को गोली मार दी. गोली मिथिलेश के दाहिने हाथ में, तो शिवेंद्र सिंह के पेट में लगी है. यह घटना नॉर्थ बिहार हीरो एग्रो एजेंसी परिसर में हुई.
लूटपाट के बाद बाइक सवार चार अपराधी फरार हो गये. हालांकि, एक बाइक से भाग रहे अपराधियों को बाइक एजेंसी के कर्मचारियों ने पकड़ने का प्रयास किया, तो वे बाइक छोड़ कर हवाई फायरिंग करते हुए प्रभात जर्दा फैक्टरी वाली गली में भाग गये. हालांकि, गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक अपराधी की तसवीर कैद है. एसएसपी विवेक कुमार के नेतृत्व मेंÂ बाकी पेज 15 पर
मुजफ्फरपुर में कैश वैन…
पुलिस अखाड़ाघाट व आसपास के इलाके में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.
कैश वैन का गेट खोलते ही शुरू कर दी फायरिंग
दोपहर करीब तीन बजे एसआइपीएल के कैश वैन अखाड़ाघाट स्थित हीरो बाइक की एजेंसी नाॅर्थ बिहार हीरो एग्रो एजेंसी परिसर पहुंचा. इस वैन में एजेंसी के चालक अफसर अब्बास, गनमैन मिथिलेश कुमार शाही, कैशमैन शिवेंद्र सिंह व अभिषेक कुमार थे. कैशमैन शिवेंद्र सिंह और गनमैन मिथिलेश बाइक एजेंसी के अंदर रुपये का कलेक्शन करने गये. वहां कैशियर दिनेश कुमार तिवारी से 11 लाख 64 हजार 350 रुपये लेकर करीब 3:10 में वापस आया. शिवेंद्र सिंह कैश वैन का गेट खोल जैसे ही कैश से भरी बैंग को उसमें रखना चाहा कि दो अपराधी तेजी से उसके पास आये और गनमैन मिथिलेश के दाहिने हाथ में व शिवेंद्र के पेट में गोली मारते हुए बैग छीन लिया. अपराधियों ने कैश वैन में रखे एक अन्य बैग को भी निकाल लिया. उक्त बैग में उग्राया फुड एंड फीड प्राइवेट लिमिटेड के तीन लाख 15 हजार 103 रुपये थे.
अपराधियों ने कुल 14 लाख 79 हजार 453 रुपये लूट लिये. रुपयों से भरे बैंग को तीनों बाइक पर सवार छह अपराधी लेकर भागने लगे. लेकिन, गोलीबारी की आवाज सुन बाइक एजेंसी के कर्मचारी चंदन व अन्य ने पिछले बाइक पर भाग रहे दो अपराधियों में से एक को पकड़ लिया. दोनों के बीच मारपीट चालू शुरू हो गयी. इसी बीच सड़क पर अपराधी का होडा शाइन बाइक गिर गयी. अंत में अपने घिरते देख अपराधियों ने कमर से पिस्तौल निकाल कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इससे घबरा कर बाइक एजेंसी के कर्मचारियों ने अपराधी को छोड़ दिया. इसके बाद बाइक छोड़ अपराधी प्रभात जर्दा फैक्टरी वाली गली में पैदल ही भाग गये. हालांकि, गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में अपराधियाें की तसवीर कैद हो गयी है.
घटना के 15 मिनट बाद ही एसएसपी विवेक कुमार, सिटी एसपी आनंद कुमार, नगर डीएसपी आशीष आनंद, नगर थाने के प्रभारी अध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह सहित कई थानों की पुलिस वहां पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. एसएसपी विवेक कुमार ने बाइक पर सवार होकर प्रभात जर्दा फैक्टरी सहित अखाड़ाघाट के आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी की.