Advertisement
रांची में झाविमो के महाधिवेशन में CM नीतीश ने भाजपा पर बोला हमला, कहा- ये किसी के नहीं, इन्हें सिर्फ कुरसी चाहिए
रांची : बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने यहां भाजपा पर जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये किसी के नहीं है़ं इनको सिर्फ कुरसी चाहिए़ जिस तरह से झारखंड में जेवीएम को तोड़ने की कोशिश की गयी, उसे यह स्पष्ट है. ताकतवर हैं, तो एक ताकतवर दूसरे के […]
रांची : बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने यहां भाजपा पर जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये किसी के नहीं है़ं इनको सिर्फ कुरसी चाहिए़ जिस तरह से झारखंड में जेवीएम को तोड़ने की कोशिश की गयी, उसे यह स्पष्ट है. ताकतवर हैं, तो एक ताकतवर दूसरे के घर में तोड़फोड़ नहीं करता़
प्रलोभन देकर इनके विधायकों को ले गये़ तकनीकी तौर पर आज भी छह विधायक झाविमो के है़ जिस सहयोगी (आजसू) के साथ चुनाव लड़े, उसे भी किनारे कर रहे है़ दूसरे के घर तोड़फोड़ कर छह विधायक अपने सहयोगी को कमजोर करने के लिए ही ले गये़ श्री कुमार सोमवार को मोरहाबादी मैदान में झाविमो के महाधिवेशन
में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे़ श्री कुमार के साथ बिहार के मंत्री ललन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने भी महाधिवेशन में शिरकत की़
जदयू अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव में हमारे बारे में क्या-क्या नहीं कहा गया़ प्रधानमंत्री हमारे भी प्रधानमंत्री हैं, लेकिन वे मर्यादा भूल गये़ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने क्या-क्या नहीं कहा़ मेरा डीएनए गड़बड़ बताया गया, अपमानित किया गया़ मैंने मर्यादा नहीं भूली़ ये लोग चुनाव में ऊंची-ऊंची बातें करने वाले लोग है़
लोकसभा चुनाव में कहा कि 15-20 लाख सबके खाते में आएं, अब उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष कह रहे हैं कि वह सब जुमला था़ विधानसभा के ताजा चुनाव परिणाम पर नीतीश ने कहा कि भाजपा ऐसे प्रचारित कर रही है, जैसे केवल असम में चुनाव हुआ़ वहां अगर गंठबंधन नहीं करते, तो जीत नहीं मिलती़ दहाई का आंकड़ा नहीं मिलता़ श्री कुमार ने कहा कि कुछ लोग बिहार में जंगलराज की बात कर रहे है़
आज वहां काम हो रहा है, तो बेचैन है़ं एक मापदंड अपनाना चाहिए़ कुछ घटनाएं हुई हैं, मैं भी चिंतित रहता हू़ं उन घटनाओं में तुरंत कार्रवाई हुई़ सीवान और गया में जितनी तेजी से कार्रवाई हुई, शायद ही कहीं हुई हो़ मेरा साफ मानना है कि कानून सब के लिए एक है़ उसका अक्षरश: पालन होगा़ अपराध करेगा, तो कानून से बाहर नहीं जा सकता है़
नीतीश कुमार ने बिना भाजपा का नाम लिये कहा कि ये लोग हवा बांधने में माहिर है़ उन्होंने कहा कि जितना लगाव बिहार से है, उतना स्नेह झारखंड से है़ झारखंड बढ़ेगा, तो देश बढ़ेगा़ प्रतिष्ठा का विषय मत बनाइए रघुवर जी गुजरात का ही मॉडल अपनाइए
मुख्यमंत्री श्री कुमार ने कहा कि शराबबंदी का असर देखना है, तो बिहार के गांव में घूम कर आइए देखिए, वहां कैसा सुकून है़ कैसी शांति है़ अपराध कम हुआ है, सड़क दुर्घटनाएं कम हुई है़ं महिलाओं का उत्पीड़न घरों में नहीं हो रहा है़ लोग मिल-जुल कर रहते है़ं शाम को झगड़ा नहीं होता़ प्रेम का भाव है़
झारखंड के मुख्यमंत्री से उन्होंने कहा : रघुवर जी इसे प्रतिष्ठा का विषय मत बनाइएं बिहार का मॉडल नहीं चाहिए, तो गुजरात का ही मॉडल अपनाइए. गुजरात के स्थापना से ही वहां शराब बंद है़ मोदी जी ने भी वहां मुख्यमंत्री बनने के बाद शराबबंद जारी रखा़ उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि भाजपा शासित प्रदेशों में शराब बंदी लागू कराएं.
रघुवर दास के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि मैंने झारखंड में शराबबंदी का आग्रह किया, तो कहा जाता है कि मुझ पर सत्ता का नशा है़ मुझ पर किसी चीज का नशा नहीं चढ़ता़ नशा तो भाजपा पर चढ़ा है़ झारखंड में शिबू सोरेन ने भी शराबबंदी का अभियान चलाया था़ यहां आदिवासियों को बदनाम किया जाता है़
श्री कुमार ने कहा कि झारखंड के सीमावर्ती इलाके में शराब का कोटा बढ़ा दिया गया है़ देशी और विदेशी शराब का कोटा बढ़ाया गया है़ रघुवर दास जिद पर अड़े है़ं यह भी अच्छा ही है, बाबूलाल आयेंगे, तो शराबबंदी लागू होगी़ शराब के खिलाफ आज जनमत उत्साहित है़ शराबबंदी के अभियान में तेजी आयी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement