ठाकुरगंज : ठाकुरगंज प्रखण्ड के मतगणना के तीसरा दिन छह पंचायत की मतगणना के बाद सभी नए चेहरों ने बाजी मारी़ तातपोआ पंचायत में मुखिया पद पर कादोगांव की किरण देवी ने चुनाव जीता़ वही सरपंच पद पर फिरोजा खातुन ने और पंचायत समिति सदस्य पद पर रजिया सुलतान अंसारी ने चुनाव जीता़ वही जीरनगछ पंचायत में मुखिया पद पर इसरमनी देवी सरपंच पद पर सैनूर बेगम और समिति सदस्य पद पर दसीना खातुन ने चुनाव जीता़
वही दल्लेगांव पंचायत में मुखिया पद पर जमील अख्तर तो सरपंच पद पर मो रेहान और समिति पद पर नसीमा खातुन ने जीत हासिल की़ वही दूधोटी पंचायत में मुखिया पद पर फरहत जहाँ ने तो सरपंच पद पर इसमत प्रवीण और समिति पद पर जाहिद आलाम और महेफुन निशा ने बाजी मारी़ वही दिन भर मतगणना केंद्र में अफरातफरी का माहोल रहा़ वही जिला पधाधिकारी पंकज दीक्षित एडी एम राम जी साह और एसडीओ सफीक आलम ने मतगणना केंद्र का निरिक्षण किया और कई दिशा निर्देश दिया़