19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन का आखिरी दिन आज नगर निगम चुनाव

सैकड़ों प्रत्याशी के साथ हजारों की संख्या में समर्थक पहुंचेंगे नामांकन कराने, शहर के मुख्य मार्गों में होगी जाम की समस्या. कटिहार : नगर निगम चुनाव को लेकर मंगलवार को नामांकन का आखिरी दिन है. प्रत्याशियों के संग उनके समर्थक बड़ी संख्या में नामांकन करने विकास भवन पहुंचेंगे. नामांकन के लिए करीब तीन सौ से […]

सैकड़ों प्रत्याशी के साथ हजारों की संख्या में समर्थक पहुंचेंगे नामांकन कराने, शहर के मुख्य मार्गों में होगी जाम की समस्या.

कटिहार : नगर निगम चुनाव को लेकर मंगलवार को नामांकन का आखिरी दिन है. प्रत्याशियों के संग उनके समर्थक बड़ी संख्या में नामांकन करने विकास भवन पहुंचेंगे. नामांकन के लिए करीब तीन सौ से भी अधिक प्रत्याशी मंगलवार को नामांकन का परचा दाखिल करेंगे. नामांकन के दौरान जुलूस व लोगों की भीड़ के साथ विकास भवन पहुंचेंगे. इसके कारण शहर में जाम की समस्या उत्पन्न होगी. एक-एक प्रत्याशी मोटरसाइकिल जुलूस, पैदल मार्च सहित शक्ति प्रदर्शन करते हुए भी समाहरणालय पहुंचेंगे. जिस कारण समाहरणालय व विकास भवन में हजारों की संख्या में भीड़ तो होगी.
साथ ही मुख्य मार्ग से निकलने वाले इस जुलूस के कारण मुख्य मार्ग में भी जाम होगा. इसलिए वैसे लोग जिन्हें मंगल बाजार, एमजी रोड, गोलछा कटरा चौक, बिनोदपुर, बाटा चौक होकर जाना हो. वह इन मार्ग का विकल्प ढूंढ कर घर से निकले अथवा जाम में फंस कर वह परेशान हो सकते हैं.
20 से 30 हजार लोगों व उसके वाहनों का बढ़ेगा दबाव : यूं तो सड़कों पर नित्य ही वाहन चलती है, लेकिन एक साथ जुलूस लेकर जाना व उसमें शामिल वाहन व पैदल जुलूस के बाद सड़क जाम होना आम होगा.
किसी भी प्रत्याशी के नामांकन में दस से बीस मोटरसाइकिल व एक दो बड़े वाहन व दर्जनों की संख्या में लोग तो रहेंगे ही. इस प्रकार मंगलवार को होने वाले नामांकन में विकास भवन सहित वार्ड से निकलने वाले जुलूस में करीब बीस से तीस हजार लोगों की पहुंचने की संभावना है. जिस कारण आवागमन व जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
नामांकन को लेकर प्रशासिनक व्यवस्था पूरी : डीडीसी : डीडीसी सह निर्वाची पदाधिकारी कटिहार, मुकेश पांडेय कहते हैं कि नामांकन को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था पूरी कर ली गयी है. विकास भवन में नामांकन को ले तीन काउंटर बनाये गये हैं और जो भी उम्मीदवार तीन बजे तक अपना तैयार दस्तावेज साथ लायेंगे उनकी नामांकन प्रक्रिया पूरी की जायेगी.
विकास भवन में गयी है बेरिकेटिंग
निगम चुनाव को लेकर मंगलवार को नामांकन की अंतिम तिथि है. डीएम ललन जी व एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन के निर्देश पर समाहरणालय परिसर व विकास भवन परिसर के चारों ओर बेरिकेटिंग कर दी गयी है. कारगिल चौक, आंबेडकर चौक, विकास भवन के समीप बेरेकटिंग कर दी गयी है. ताकि जुलूस में शामिल अनावश्यक भीड़ के कारण विधि व्यवस्था भंग न हो. प्रत्याशी आसानी से नामांकन कर सके.
सभी बेरिकेटिंग पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी भी तैनात रहेंगे. एक-एक प्रत्याशियों के साथ आये वाहन को बेरिकेटिंग के पास ही रोक देंगे. वहीं शहीद चौक सहित अन्य मुख्य चौक चोराहे पर पुलिस बल की भी तैनाती होगी. जुलूस के द्वारा उत्पन्न विधि व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें