बेतिया/मोतिहारी : अचानक आये आंधी-पानी से बेतिया व मोतिहारी में चार लोगों की मौत हो गयी. दर्जनभर से अिधक लोग घायल हैं. वहीं सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर में आंधी से दर्जनों घरों के छप्पर उड़ गये. शिवहर के डुमरी कटसरी व तरियानी प्रखंडों में आंधी-पानी के साथ अोले गिरे. इससे वहां आम, लीची व मक्के की फसल को नुकसान पहुंचा है.
Advertisement
आंधी-पानी में चार की मौत
बेतिया/मोतिहारी : अचानक आये आंधी-पानी से बेतिया व मोतिहारी में चार लोगों की मौत हो गयी. दर्जनभर से अिधक लोग घायल हैं. वहीं सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर में आंधी से दर्जनों घरों के छप्पर उड़ गये. शिवहर के डुमरी कटसरी व तरियानी प्रखंडों में आंधी-पानी के साथ अोले गिरे. इससे वहां आम, लीची व मक्के की […]
बेतिया के बैरिया व नौतन में सोमवार की शाम आंधी-तूफान कहर बनकर आया. इसमें एक राहगीर समेत तीन की मौत हो गयी. इसके अलावा आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये़ इस दौरान दर्जनों मकान भी क्षतिग्रस्त हो गये़ गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में भरती कराया गया है़ पुलिस प्रशासन बचाव कार्य में जुट गया है़ जिले से भी अधिकारी भी जायजा लेने के लिए रवाना हो गये है़ं
जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम साढ़े तीन बजे अचानक मौसम बदल गया़ अंधियारा छा गया. तेज हवा चलने लगी़ लोग अभी संभलते कि आंधी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया. नौतन के दक्षिण तेल्हुआ के मुक्तिनाथ ठाकुर
आंधी-पानी में
के दरवाजे पर आम का पेड़ आंधी में गिर गया़ उसके नीचे दबने से उनके पांच वर्षीय पुत्र रिशु की मौत हो गयी. वहीं गहिरी में कपड़ा बेचकर लौट रहे राहगीर की एसबेस्टर से कटने से मौत हो गई़ राहगीर आंधी में राजदेव साह के मकान में छिपा था, इसी दौरान मकान का एसबेस्टर गिर गया़ राहगीर की अभी पहचान नहीं हो सकी है़
मोतिहारी में एक की मौत, आधा दर्जन घायल
मोतिहारी में तेज हवा के साथ हुई बारिश में कई घर गिर गये. वहीं, एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि कई लोगों को गंभीर चोट आयी हैं. पहाड़पुर प्रखंड के तिलंगा टोला निवासी 40 वर्षीय शंभू साह की मौत पेड़ की टूटी डाली से दबकर हो गयी. वह आंधी-बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे छुपा था. वहीं, तेज हवा के प्रभाव से थाना क्षेत्र के जागीरी टोला में सामुदायिक भवन ध्वस्त हो गया. पास में बरगद का पेड़ गिर गया. इसकी चपेट में आकर एक गाय की मौत हो गयी. इधर, शहर मुख्यालय के कचहरी गुमटी के समीप खपड़ैल घर की पक्की दीवार गिरने से राजीव कुमार सिंह घायल हो गये. उन्हें गंभीर चोट आयी है. घायल का इलाज स्थानीय निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.
बेतिया में तीन, मोितहारी में एक की गयी जान
आंधी इतनी तेज थी िक संभलना मुिश्कल हो रहा था.
सामान बटोर रहा था संजीत, आ गयी मौत
बैरिया के मियापुर पंचायत के भेड़िहरवा गांव के किशोर राम का 11 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार आंधी के दौरान सामान सहेजने में जुटा था़ इसी दौरान मकान के बगल में स्थित एक आम का पेड़ संजीत के ऊपर गिर पड़ा. नीचे दबने से मौके पर ही संजीत की मौत हो गयी.
अचानक आये तूफान में आधा दर्जन से अधिक जख्मी
घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
नौतन व बैरिया में आम के पेड़ के नीचे दबने से दो बालकों की हुई मौत
रून्नीसैदपुर में दर्जनों घरों के छप्पर उड़े
शिवहर में आंधी-पानी के साथ अोले गिरे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement