10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुपये के अभाव में बढ़ रहे घायल के घाव

विवाहिता को जबरन ससुराल ले जाने को लेकर हुई थी मारपीट मसलिया : मसलिया थाना क्षेत्र के टुरोपहाड़ी गांव में पिछले दिनों मारपीट में घायल व्यक्ति का इलाज रुपये के अभाव में नहीं हो पा रहा है. मारपीट में झारी राणा और उसका पुत्र दुलाल राणा बुरी तरह जख्मी हो गये थे. उल्लेखनीय है कि […]

विवाहिता को जबरन ससुराल ले जाने को लेकर हुई थी मारपीट

मसलिया : मसलिया थाना क्षेत्र के टुरोपहाड़ी गांव में पिछले दिनों मारपीट में घायल व्यक्ति का इलाज रुपये के अभाव में नहीं हो पा रहा है. मारपीट में झारी राणा और उसका पुत्र दुलाल राणा बुरी तरह जख्मी हो गये थे. उल्लेखनीय है कि विवाहिता को जबरन ससुराल ले जाने को लेकर मायके और ससुरालवालों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. जिसमें लड़की के ससुर झारी राणा और पति दुलाल राणा व सास आशा देवी घायल हो गये थे.
उन्हें इलाज के लिए मसलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया था. वहां से नाजुक स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने तीनों को दुमका सदर अस्पताल रेफर कर दिया था़ दुमका से दुलाल के पिता को बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया था़ तब घरवालों ने उन्हें रांची अस्पताल में भरती कराया, लेकिन पैसे के अभाव में रविवार को अपने घर टुरोपहाड़ी ले आये़ दुलाल ने बताया कि उसके घर में कमाने वाले केवल तीन लोग हैं, लेकिन तीनों के घायल रहने से वे मजदूरी नहीं कर पा रहे हैं और परिवार में भुखमरी की नौबत आ गई है. जबकि घर में एक 13 साल की लड़की भी है. उसने इलाज के लिए समुदाय व संगठन से आगे आने की मांग की है.
क्या है मामला
दुलाल राणा ने बताया कि करीब एक साल पहले उसकी शादी देवघर जिले के पालोजोड़ी थानांतर्गत कांकी गांव में हुई थी. उसकी पत्नी मूर्ति देवी अक्सर घर में बगैर बताये मायके चली जाती थी, जिसे लेकर कई बार आपस में नोंक-झोंक हुई थी. 20 दिसंबर 2015 को मामला मसलिया थाना पहुंचा, जहां आपस में सुलह समझौता भी हुआ था़ इसके पहले एक बार पंचायती भी हुई थी, तब लड़की ने बिना बताये मायके नहीं जाने की बात कही थी.
इसके बाद रविवार को वह अपनी पत्नी मूर्ति देवी को घर ले जाने लगा, तो मायके वालों व ससुरालवालों में विवाद शुरू हो गया. बाद में मामला मारपीट तक पहुंच गया. मामले को लेकर मसलिया थाना में ससुरालवालों ने लड़की के पिता पूजन राणा, मां उपासी देवी, भाई रोहित राणा, बहन पुतली देवी,सुरथी देवी,गांव की ललिता देवी व गाड़ी चालक चिगु अंसारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. हालांकि इनमें से किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें