बेतिया: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के नौतन और बैरिया प्रखंड में आज दोपहर आयी तेज आंधी और बारिश के दौरान कई घर और पेड़ के गिरने से उसके नीचे दबकर दो बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि मरने वाले तीनों के आश्रितों को मुआवजे के तौर पर चार-चार लाख रुपये दिये जायेंगे.
मृतकों में नौतन प्रखंड के तेनुआखाप टोला निवासी हरी प्रसाद (40), मुक्ती शर्मा के पुत्र रिशु कुमार (5) तथा बैरिया निवासी किशोरी राम के पुत्र संजीव कुमार (10) शामिल हैं. बैरिया प्रखंड के अंचल अधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि मलाही गांव में भी दो बच्चों की मरने की सूचना प्राप्त हुई जिसकी जांच लिए अधिकारियों को भेजा गया है.