श्रीनगर : जदीबल थाने के पुलिस पार्टी पर आज अज्ञात बंदूकधारियों ने फायरिंग की जिसमें दो पुलिसकर्मियों के मारे जाने की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां करीब पांच मिनट तक फायरिंग की गई जिसकी चपेट में पुलिसकर्मी आ गए. इस हमले में दो पुलिसकर्मी मारे गए हैं जबकि दो घायल हो गए हैं.हमलों की जिम्मेदारी हिजबुल मुजाहिद्दीन ने ली है.
घायलों को फौरन नजदीक के अस्पताल ले जाया गया. फायरिंग में थाने के एएसआइ नाजीर अहमद और सिपाही बसीर अहमद ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया.बताया जा रहा है कि पुलिस पार्टी थाने के बाहर खड़ी थी जब उनपर हमला किया गया.
जानकारी के अनुसार शहर के पुराने इलाके जदीबल चौक पर पुलिस बल पर हमला करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि हमलावर आतंकी हो सकते हैं. हमले के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इलाके को पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया है, ताकि हमलावरों को पकड़ा जा सके.
UPDATE: Terror attack on police party at Zadibal police station in Srinagar. ASI Nazeer Ahmed and Constable Basheer Ahmed killed
— ANI (@ANI) May 23, 2016
First visuals from the spot:Terrorists attacked police party at Zadibal police station(Srinagar).2 policemen killed pic.twitter.com/t01SVdNdun
— ANI (@ANI) May 23, 2016
इधर, श्रीनगर के टेंपोरा में एक और आतंकी हमला होने की खबर है जिसमें एक पुलिस वाले की मौत भी खबर है.आतंकियों ने मारे गए पुलिसकर्मी से उसकी रायफल भी छीन ली है.
CORRECTION: 1 policeman killed in terror attack in Tengpora,Srinagar. Rifle snatched by terrorists (Visuals of spot) pic.twitter.com/kEyyDSblwM
— ANI (@ANI) May 23, 2016