19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उप राष्ट्रपति की पत्नी सलमा अंसारी ने ”ऊँ” के उच्चारण का किया समर्थन

नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ऊँ के उच्चारण के विवाद के बीच आज उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी ने इसके विरोध को गलत बताया है और ऊँ के उच्चारण का समर्थन किया है. सलमा अंसारी ने कहा कि ऊँ के उच्चारण से ऑक्सीजन मिलती है अत: इसका विरोध करना गलत […]

नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ऊँ के उच्चारण के विवाद के बीच आज उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी ने इसके विरोध को गलत बताया है और ऊँ के उच्चारण का समर्थन किया है. सलमा अंसारी ने कहा कि ऊँ के उच्चारण से ऑक्सीजन मिलती है अत: इसका विरोध करना गलत है.

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मदरसा अलनूर स्कूल में बच्चों को सम्मानित करने पहुंची सलमा अंसारी ने कहा कि मैं भी योग करती हूं. योग मुझे फिट रखता है. योग से मुझे बीमारी से उबरने में मदद मिली है. उन्होंने कहा कि अगर मैंने योग नहीं किया होता तो मेरी हड्डी टूट गई होती और मैं अभी स्वस्थ नहीं रहती.

सलमा अंसारी ने साफ शब्दों में कहा कि अगर आप पढ़े-लिखे हैं तो आपको हर वो काम करना चाहिए, जिससे आपको लाभ मिलता हो. आपको बता दें कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ऊँ के उच्चारण को लेकर मचे बवाल के बाद केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने इस मामले में सरकार की तरफ से सफाई देते हुए कहा था कि योग दिवस के मौके पर योग सत्रों के दौरान ऊँ का उच्चारण आवश्‍यक नहीं है. यह स्वैच्छिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें