10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : शैक्षणिक संस्थान के निदेशक से 1 करोड़ रंगदारी की मांग

पटना : राजधानी पटना में रुबल अस्पताल के मालिक डॉ. एस के सिंह से 50 लाख रंगदारी मांगने के अभी 24 घंटे नहीं बीते थे कि एक निजी शिक्षण संस्थान के निदेशक से रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के मुताबिक शैक्षणिक संस्थान के निदेशक से एक करोड़ रुपये की रंगदारी […]

पटना : राजधानी पटना में रुबल अस्पताल के मालिक डॉ. एस के सिंह से 50 लाख रंगदारी मांगने के अभी 24 घंटे नहीं बीते थे कि एक निजी शिक्षण संस्थान के निदेशक से रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के मुताबिक शैक्षणिक संस्थान के निदेशक से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस समझ नहीं पा रही है कि अचानक रंगदारी की मांग करने वालों की बाढ़ कहां से आ गयी.

गुर्गों ने फोन से करायी अपने बॉस से बात

सूचना के मुताबिक शैक्षणिक संस्थान के उक्त मालिक से रंगदारी एक सप्ताह पूर्व भी मांगी गयी थी जिस पर उन्होंने ध्यान नहीं दिया. उसके बाद अपराधियों ने फोन पर अपने मुख्य सरगना से संस्थान मालिक की फोन पर बात करवाई. जानकारी के मुताबिक रंगदारी की रकम कम करने की अपील भी हुई. हालांकि बातचीत संभल नहीं पायी और संस्थान के मालिक ने पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी से पूरी बात बताई. इस मामले को लेकर दानापुर में प्राथमिकी दर्ज हुई है लेकिन मामले पर कोई भी बोलने को तैयार नहीं है.

पुलिस तलाश रही है जेल से कनेक्शन

मामला सामने आने के बाद पटना पुलिस ने जांच तेज कर दी है. संस्थान की सुरक्षा बढ़ायी गयी है वहीं रंगदारों के कनेक्शन को जेल में बंद अपराधियों से जोड़कर देखा जा रहा है. मामले में पुलिस मोबाइल के कॉल डिटेल भी तलाश रही है. पुलिस ने जिस नंबर से रंगदारी मांगी गयी है उसका डिटेल निकालने के साथ साथ उन नंबरों को सर्विंलांस पर रखकर जांच को आगे बढ़ा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें