7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शब-ए-बरात पर रात भर जागा शहर

मुजफ्फरपुर : शब-ए-बरात के मौके पर मुसलिम समुदाय के लोगों ने रात भर अल्लाह की इबादत की. लोगों ने रात भर अपने गुनाहों की माफी मांगी. विशेष इबादत के लिए शहर के सभी मसजिदों को सजाया गया था. शाम होते ही मसजिदों में इबादत करनेवालों की भीड़ बढ़ गयी. कोई कुरान-ए-पाक की तिलावत करने में […]

मुजफ्फरपुर : शब-ए-बरात के मौके पर मुसलिम समुदाय के लोगों ने रात भर अल्लाह की इबादत की. लोगों ने रात भर अपने गुनाहों की माफी मांगी. विशेष इबादत के लिए शहर के सभी मसजिदों को सजाया गया था. शाम होते ही मसजिदों में इबादत करनेवालों की भीड़ बढ़ गयी. कोई कुरान-ए-पाक की तिलावत करने में जुटा रहा, तो कोई नफिल नमाज आद करने में. लेकिन हर कोई रात भर इबादत करता रहा. कई मसजिद में तकरीर का आयोजन किया गया था. इस क्रम में नमाज का तरीका और शब-ए-बरात के बारे में बताया गया.

कब्रिस्तान में लोगों ने किया फातिया. शाम ढलते ही लोगों ने कब्रिस्तान में जाकर अपने मरहूम की कब्र पर फातिया पढ़ा. त्योहार को लेकर शहर के सभी कब्रिस्तानों काे सजाया गया था. कब्रिस्तान के बाहर भी रंग-बिरंगी रोशनी की व्यवस्था की गयी थी. कब्र पर मोमबत्तियां व अगरबत्तियां जलाने के लिए दुकानें सजी थीं. लोगों ने अपने पूर्वजों की कब्र पर जा कर मोमबत्ती व अगरबत्ती जलायी. घर में औरतें भी इबादत में जुटी रहीं. उन्होंने घर पर ही शाम में अपने मरहूम और मरहुमा के नाम से फातिहा किया. शहर पूरी रात जगता रहा, मसजिदें रोशन रहीं व कब्रिस्तान भी गुलजार रहे. लोग घरों एवं मसजिदों में पाक कुरान शरीफ के आयतों की तिलावत करते रहे. लोगों ने घूम- घूम कर कब्रिस्तानों एवं पीर -फकीरों की मजारों पर जाकर अगरबत्तियां जलायीं. बड़ों के साथ ही बच्चे भी सिर पे टोपियां लगाये बुजुर्गो की मजारों पर दुआ मांगने गये. लोगों ने विशेष नमाजें अदा की.
इबादत से सारे गुनाह हो जाते हैं माफ. शब-ए-बरात पर तिलावत से अल्लाह सारे गुनाह माफ कर देता है. माना जाता है कि रात बहुत अफजल होती है. मान्यता के अनुसार लोग मगरिब से लेकर फजर की नमाज तक इबादत में लगे रहे व अल्लाह से माफी मांगी. मौलाना वसीउल ने कहा कि आज के दिन रूहें धरती पर आती हैं. लोगों ने उनकी शांति के लिए अल्लाह से दुआएं भी मांगी. मसजिदों व कब्रिस्तानों के चारों ओर रंग-बिरंगी रोशनी की गई थी.
मसजिद व कब्रिस्तान रहे रोशन, लोगों का लगा रहा तांता
रात होेते ही कब्रिस्तानों में बढ़ने लगी भीड़
पूर्वजों की कब्र पर जलायी मोमबत्ती
लोगों ने पढ़ा फातिहा व मांगी गुनाहों की माफी
मसजिदों में हुई विशेष दुआ, रात भर तिलावत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें