समानांतर पुल. कंसलटेंसी चयन के लिए 21 जून को खुलेगा टेंडर
Advertisement
फोरलेन बनेगा समानांतर पुल
समानांतर पुल. कंसलटेंसी चयन के लिए 21 जून को खुलेगा टेंडर विक्रमशिला सेतु के समानांतर फोरलेन पुल का िनर्माण कराया जायेगा. यह निर्णय विक्रमशिला सेतु पर वाहनों के बढ़ते दबाव को ले किया गया है. विक्रमशिला सेतु के लोड वेरिफिकेशन रिपोर्ट के आधार भी समानांतर हाइलेबल ब्रिज का बनेगा डिजाइन भागलपुर : विक्रमशिला सेतु के […]
विक्रमशिला सेतु के समानांतर फोरलेन पुल का िनर्माण कराया जायेगा. यह निर्णय विक्रमशिला सेतु पर वाहनों के बढ़ते दबाव को ले किया गया है.
विक्रमशिला सेतु के लोड वेरिफिकेशन रिपोर्ट के आधार भी समानांतर हाइलेबल ब्रिज का बनेगा डिजाइन
भागलपुर : विक्रमशिला सेतु के समानांतर बननेवाला पुल फोरलेन होगा. यह फैसला पुल निर्माण निगम के मुख्यालय ने विक्रमशिला सेतु पर वाहनों के निरंतर दबाव को देख कर लिया है. वर्तमान में विक्रमशिला पुल पर वाहनों का दबाव इतनी तेजी से बढ़ा है. इस वजह से यह सेतु समय से पहले कमजोर हो गया है. स्थिति यह हो गयी है कि बिना मरम्मत के यह टिकाऊ नहीं हो सकेगी. विक्रमशिला सेतु के मरम्मत व नवीनीकरण कार्य प्रस्तावित है.
इस पर लगभग 13.50 खर्च होंगे. विक्रमशिला सेतु की तरह प्रस्तावित समानांतर पुल का भी हाल न हो जाये, इसको लेकर फोरलेन पुल बनान का फैसला लिया गया है.
अगले 50 साल तक वाहनों के लोड को ध्यान में रखा जायेगा : अगले 50 साल तक वाहनों के बढ़ते लोड को ध्यान में रख कर समानांतर फोरलेन पुल का निर्माण किया जायेगा. समानांतर हाइलेबल ब्रिज का डिजाइन भी उसी हिसाब से तैयार किया जायेगा, ताकि वाहनों के बढ़ते लाेड की सहनशीलता बनी रहे. समानांतर पुल के लिए विक्रमशिला सेतु के लोड का वेरिफिकेशन होगा. यह काम चयनित कंसलटेंसी एजेंसी करेगी. अधिकारियों की मानें तो लोड वेरिफिकेशन रिपोर्ट के आधार भी समानांतर हाइलेबल ब्रिज का डिजाइन तैयार होगा.
विक्रमशिला सेतु पर निरंतर वाहनों के बढ़ते दबाव को देख कर लिया गया है फैसला
समानांतर पुल : कंसल्टेंसी एजेंसी चयन के लिए तकनीकी बिड 21 जून को खुलेगा
समानंतर पुल के लिए कंसल्टेंटी एजेंसी की बहाली की प्रक्रिया जारी है. पुल निर्माण निगम कार्य प्रमंडल, भागलपुर ने 24 अप्रैल को टेंडर आमंत्रित किया था, जिसमें टेंडर खोलने की तिथि एक जून निर्धारित की गयी है. पुल निर्माण निगम कार्य प्रमंडल, भागलपुर ने शुद्धि पत्र जारी किया है. इसके अनुसार अब टेक्नीकल बिड 21 जून को खुलेगा. प्री-बिड मीटिंग तीन जून को पुल निर्माण निगम, पटना के कांफ्रेंस हॉल में होगी. इसमें चयनित कंसल्टेंसी एजेंसी समानांतर पुल के लिए सर्वे से लेकर डिजाइन और डीपीआर तैयार करेगी और इसके बाद फाइनल टेंडर के लिए प्रक्रिया अपनायी जायेगी .
विक्रमशिला सेतु के समानांतर फोरलेन का पुल बनेगा. कंसलटेंसी एजेंसी चयन के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. एक जून को टेंडर खुलना है, मगर 21 जून को तकनीकी बिड खुलेगा. शुद्धि पत्र जारी किया गया है. चयनित कंसलटेंसी एजेंसी ही समानांतर पुल के लिए सर्वे से लेकर डिजाइन व डीपीआर बनाने का काम करेगी.
संजय कुमार सिंह, वरीय परियोजना पदाधिकारी, पुल निर्माण
निगम कार्य प्रमंडल, भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement