10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवक्ता हत्याकांड : चार फरारियों के घर कुर्क

कुर्की होते देख आरोपी नूर मुहम्मद ने किया आत्मसमर्पण नवगछिया : नवगछिया व्यवहार न्यायालय के वरीय अधिवक्ता बिहपुर के मड़वा निवासी प्रमोद राय हत्याकांड के चार फरार अप्राथमिकी अभियुक्तों के घर रविवार को पुलिस ने कुर्क किया. न्यायालय से जारी आदेश पर कार्रवाई की गयी. गोपालपुर के पचगछिया निवासी अप्राथमिकी अभियुक्त नूर मुहम्मद ने अपने […]

कुर्की होते देख आरोपी नूर मुहम्मद ने किया आत्मसमर्पण

नवगछिया : नवगछिया व्यवहार न्यायालय के वरीय अधिवक्ता बिहपुर के मड़वा निवासी प्रमोद राय हत्याकांड के चार फरार अप्राथमिकी अभियुक्तों के घर रविवार को पुलिस ने कुर्क किया. न्यायालय से जारी आदेश पर कार्रवाई की गयी. गोपालपुर के पचगछिया निवासी अप्राथमिकी अभियुक्त नूर मुहम्मद ने अपने घर कुर्क होते देख पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.
पुलिस ने खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर निवासी कांड के मास्टरमाइंड व मुख्य आरोपी राकेश राय,
नवगछिया थाना क्षेत्र के पकड़ा निवासी सोहन राय, बिहपुर थाना के सोनवर्षा निवासी चंदन कुमर के घर की संपत्ति कुर्क की. कुर्की जब्ती अभियान में बिहपुर पुलिस के अलावा संबंधित थानों की पुलिस शामिल थी. 14 अप्रैल को अधिवक्ता प्रमोद राय की हत्या कर दी थी. पुलिस इस कांड में अब तक नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस के अनुसंधान में बात सामने आयी है कि तुलसीपुर के एक हत्याकांड मामले में सूचक पक्ष की ओर से बतौर अधिवक्ता पैरवी कर राकेश राय के भाई मुकेश राय को सजा दिलायी थी. इससे क्षुब्ध राकेश राय ने सुपारी किलर को प्रमोद राय की हत्या की सुपारी दी थी. पुलिस इस मामले में मुख्य आरोपी राकेश राय समेत अन्य आरोपियों की तलाश के लिए सघन छापेमारी कर रही है.
कुर्की होते देख परिजन करने लगे आत्मसमर्पण कर बात : गोपालपुर . पुलिस जैसे ही पचगछिया निवासी नूर मुहम्मद के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने पहुंची, नूर मुहम्मद के परिजन नूर को समर्पण कराने की बात करते हुए कार्रवाई रोकने का आग्रह करने लगे. परिजनों ने नूर मुहम्मद से संपर्क किया, तो उसने रंगरा चौक के सधुआ चापर स्थित ससुराल आने की बात कही. सधुआ चापर से परिजनों व जमादार रामाकांत सिंह ने पचगछिया स्थित उसके घर पर लाया, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसे गोपालपुर थाना ले जाया गया. नूर मोहम्मद ने बताया कि मैं 17 जनवरी को वह काम करने मुंबई गया था. चेचक होने के कारण मुंबई से वापस ससुराल आया. मैं इस मामले में कुछ नहीं जानता हूँ.
परिजनों ने कहा नूर बेकसूर : नूर मुहम्मद के परिजनों ने कहा कि प्रमाेद राय हत्याकांड से इसका कुछ भी लेना देना नहीं है. वह 17 जनवरी को भागलपुर से ट्रेन से मुंबई गया था. प्रमोद राय की हत्या 15 अप्रैल को हुई थी.
कुर्की जब्ती अभियान में बिहपुर के थानाध्यक्ष राजेश शरण, खरीक के थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, गोपालुर के थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव, दारोगा दुर्गा दत्त पांडेय, जमादार रामाकांत सिंह, महिला पुलिस जवान खरीक, रंगरा व बिहपुर पुलिस के अधिकारी व जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें