दबिश. नामजद अभियुक्तों के आत्मसमर्पण नहीं करने पर पुलिस ने की कार्रवाई
Advertisement
मुखिया की संपत्ति कुर्क
दबिश. नामजद अभियुक्तों के आत्मसमर्पण नहीं करने पर पुलिस ने की कार्रवाई मामला मतदान के दौरान युवक की हत्या करने का महुआ सदर : विगत छह मई को महुआ प्रखंड के चौथे चरण के मतदान के दौरान भदवास पंचायत में निवर्तमान मुखिया एवं मुखिया प्रत्याशी सविता देवी के पति अजय राय एवं उनके समर्थकों द्वारा […]
मामला मतदान के दौरान युवक की हत्या करने का
महुआ सदर : विगत छह मई को महुआ प्रखंड के चौथे चरण के मतदान के दौरान भदवास पंचायत में निवर्तमान मुखिया एवं मुखिया प्रत्याशी सविता देवी के पति अजय राय एवं उनके समर्थकों द्वारा चलायी गयी गोली से उक्त पंचायत के मुनारिक शर्मा के 22 वर्षीय पुत्र गुड्डू शर्मा की हत्या एवं रवि कुमार की पत्नी सुलेखा देवी व पुत्री प्रियांशु कुमारी, राजेंद्र साह को गोली मार कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया गया था.
इस मामले में एक पखवारा बीतने के बावजूद गुड्डू शर्मा हत्याकांड के नामजद अभियुक्त अजय राय, अरुण राय, प्रिय रंजन कुमार, मो हसनैन, सुरेश राय, पुनीत सिंह, नरेश राय, दुर्गा साह, मो फिरोज एवं लखन राय के आत्मसमर्पण नहीं किये जाने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनंत कुमार राय के नेतृत्व में महुआ अनुमंडल के महुआ, पातेपुर, गोरौल, राजापाकर, जंदाहा, कटहरा ओपी थाने के थानाध्यक्ष एवं सैप जवानों की उपस्थिति में गुड्डू शर्मा हत्याकांड के नामजद अभियुक्त अजय राय के घर पहुंच कर उसके घर की संपत्ति कुर्क की गयी.
वज्रवाहन को भी किया गया था तैनात : कुर्की जब्ती के दौरान महिला पुलिस के साथ किसी भी प्रकार के सांप्रदायिक हिंसा को रोकने के लिए जिले से वज्रवाहन भी अभियुक्त के घर के पास तैनात था. डीएसपी अनंत कुमार राय के नेतृत्व में अभियुक्त अजय राय के घर की चौखट, किवाड़,
खिड़की सहित फर्नीचर के सामान सहित घर की छत पर लगाये गये वाटर टैंक को जब्त कर महुआ थाना ले गये. विदित हो कि विगत दिनों गुड्डू शर्मा हत्याकांड के नामजद अभियुक्तों द्वारा सरेंडर नहीं किये जाने के कारण महुआ पुलिस ने आत्मसर्पण करने के लिए डुगडुगी बजवा कर तथा उनके घर पर इश्तिहार चिपका कर सरेंडर के लिए आगाह किया था. इसके बावजूद अभियुक्तों ने थाना अथवा न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं किया था. इसके बाद न्यायालय की अनुमति लेकर महुआ एसडीपीओ ने कई थानाें की पुलिस के साथ संपत्ति कुर्क की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement