बनमा-ईटहरी प्रखंड के सरबेला पंचायत के कुशमही गांव की घटना
Advertisement
सांप ने डंसा, किसान की मौत
बनमा-ईटहरी प्रखंड के सरबेला पंचायत के कुशमही गांव की घटना सिमरी नगर : अनुमंडल अंतर्गत बनमा-ईटहरी प्रखंड के सरबेला पंचायत के कुशमही गांव में रविवार को खेत जोत रहे 45 वर्षीय किसान रामोतार यादव को सांप ने डंस लिया. इसके बाद उसे सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां करीब दो घंटे इलाज […]
सिमरी नगर : अनुमंडल अंतर्गत बनमा-ईटहरी प्रखंड के सरबेला पंचायत के कुशमही गांव में रविवार को खेत जोत रहे 45 वर्षीय किसान रामोतार यादव को सांप ने डंस लिया. इसके बाद उसे सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां करीब दो घंटे इलाज होने के बावजूद उसकी मौत हो गयी. इसकी खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के संबंध में पत्नी लखिया देवी ने बताया कि सुबह खोत जोतने के लिए गये थे.
दिन में खाना लेकर खेत में गये और वे खाना खा कर खेत जोतने लगे. मैं घास काटने के लिए चली गयी. थोड़ी देर बाद मालूम हुआ कि पति को सांप ने डंस लिया है. इलाज कर रहे डाक्टर ने बताया कि सांप का विष शरीर में फैल गया था और देर से अस्पताल लाया गया. डॉक्टर ने बताया कि सांप काटने की दवाई भी दी गयी, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
परिजन कर रहे थे विलाप: कुसमही निवासी रामोतार यादव की मौत के बाद उनकी पत्नी लखिया देवी अस्पताल में चक्कर खाकर गिर पड़ी. लखिया देवी दहाड़ मार सिर्फ इतना बोल पा रही थी कि अब कैना होते बेटी के बियाह हो मालिक, कैय देखते परिवार कैय. रामोतार यादव के छह बच्चे हैं. इनमें सबसे बड़ी बेटी की ही शादी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement