हाजीपुर:बिहार के हाजीपुर में शहर के अनवरपुर चौक स्थित एक कंप्यूटर-मोबाइल दुकानदार द्वारा रंगदारी देने से इनकार करने पर एक नगर पार्षद ने दुकान से पांच लाख का सामान लूट लिया. शहर के अनवरपुर पूर्वी मुहल्ला निवासी महादेव प्रसाद के पुत्र और अनवरपुर चौक स्थित मजार परिसर का दुकानदार राजेंद्र कुमार ने पुलिस को दिये एक बयान में यह आरोप लगाया है.
आवेदन में कहा गया है कि वे मजार कमेटी से दुकान भाड़ा पर लेकर मोबाइल-कंप्यूटर की दुकान चलाते हैं और नियमित रूप से दुकान का भाड़ा मजार कमेटी को देते हैं. पिछले दिनों अनरपुर निवासी नगर पार्षद मो मुस्लिम, मो रिसवी, मो आशु, मो सद्दाम उर्फ लोहा, मो अकबर दुकान पर आये और दुकान चलाने के एवज में दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी, जिसे देने से इनकार करने पर सबों ने मारपीट की और दुकान से लगभग पांच लाख रुपये मूल्य के कंप्यूटर-मोबाइल आदि लूट लिये तथा दुकान बंद कर दिया.
इस घटना की शिकायत मजार कमेटी के सदस्यों से की, तो उन्होंने सामान वापस दिलाने का भरोसा दिलाया. इस बीच उन्होंने अपने सामान वापस पाने के लिये और बंद दुकान खोलने के लिये 20 हजार रुपये भी उनलोगों को दिये लेकिन वे लोग 2 लाख से कम पर मानने को तैयार नहीं हुए. नगर पुलिस ने बयान के आधार पर घटना की नामजद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की अनुसंधान प्रारंभ किया है.