17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अध्‍यक्ष बनते ही अनुराग ठाकुर ने कोच पद के लिये आवेदन मंगाया, अंतिम तारीख 10 जून

मुंबई : राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के नये कोच को तलाशने के अपने प्रयासों को तेज करते हुए बीसीसीआई ने आज इस पद के लिये विज्ञापन देने की घोषणा की और आवेदन के लिये अंतिम तारीख 10 जून तय की. नव नियुक्त बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने बीसीसीआई के मुख्यालय में कहा, ‘‘हम कोच पद के […]

मुंबई : राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के नये कोच को तलाशने के अपने प्रयासों को तेज करते हुए बीसीसीआई ने आज इस पद के लिये विज्ञापन देने की घोषणा की और आवेदन के लिये अंतिम तारीख 10 जून तय की. नव नियुक्त बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने बीसीसीआई के मुख्यालय में कहा, ‘‘हम कोच पद के लिये आज विज्ञापन निकालेंगे और 10 जून तक कोई भी आवेदन भर सकता है और इसके बाद ही छंटनी की जायेगी. ‘

उन्होंने कहा, ‘‘हम सबसे लिये दरवाजे खुले रखना चाहते हैं, हम चाहते हैं लोग आयें. वे आगे बढ़कर आवेदन भर सकते हैं और फिर हम प्रस्तावों को देखेंगे कि आवेदनकर्ता कौन हैं और बीसीसीआई के लिये कौन सर्वश्रेष्ठ हैं. ‘ इस घोषणा का मतलब है कि भारतीय टीम 11 जून से शुरू होने वाले जिम्बाब्वे के संक्षिप्त दौरे पर बिना पूर्ण कालिक कोच की सेवाओं के ही जायेगी.
हालांकि कोच की नियुक्ति टीम के जुलाई में चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिये वेस्टइंडीज जाने से पहले होने की उम्मीद है. यह पूछने पर कि क्या जिम्बाब्वे दौरे के लिये दूसरी श्रेणी की टीम उतारी जायेगी तो ठाकुर ने कहा कि सीनियर खिलाडियों के पास सीरीज से बाहर होने का विकल्प चुनकर ब्रेक लेने का मौका होगा जिसमें तीन वनडे और दो टी20 शामिल हैं. इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति सदस्य सौरव गांगुली ने कहा कि बोर्ड इस उच्च स्तरीय पद के लिये उपयुक्त उम्मीदवार ढूंढने के लिये दो और महीने का समय लेगा.
इस पैनल में सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण भी शामिल हैं. गांगुली ने कहा, ‘‘यह अगले दो महीने में होगा. मुझे नहीं पता कि यह जिम्बाब्वे दौरे से पहले होगा या नहीं क्योंकि यह ज्यादा दूर नहीं है. ‘ डंकन फ्लेचर के जाने के बाद भारतीय टीम अपने टीम निदेशक रवि शास्त्री के मार्गदर्शन में खेल रही थी जिनका कार्यकाल मार्च-अप्रैल में विश्व टी20 के बाद खत्म हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें