Advertisement
दारोगा के घर में भी हो गयी चोरी
अपराध. मोहल्ले के दो घरों में खिड़की का ग्रिल तोड़ कर अंदर घुसे चोर सदर थाना थाना क्षेत्र के इमाम कोठी के समीप महिला रूपम झा और बैजनाथ प्रसाद गुप्ता के घर से नकद सहित सामान और जेवरात की चोरी हो गयी. बैजनाथ प्रसाद के पुत्र मनोज कुमार गुप्ता सब इंस्पेक्टर हैं. घटना शुक्रवार देर […]
अपराध. मोहल्ले के दो घरों में खिड़की का ग्रिल तोड़ कर अंदर घुसे चोर
सदर थाना थाना क्षेत्र के इमाम कोठी के समीप महिला रूपम झा और बैजनाथ प्रसाद गुप्ता के घर से नकद सहित सामान और जेवरात की चोरी हो गयी. बैजनाथ प्रसाद के पुत्र मनोज कुमार गुप्ता सब इंस्पेक्टर हैं. घटना शुक्रवार देर रात की है.
रांची : मुहल्ले के दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम चोरों ने खिड़की का ग्रिल तोड़ कर दिया. शनिवार की सुबह महिला रूपम झा को उनके घर में चोरी होने की जानकारी मिली. तब उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जांच के लिए पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. घटना स्थल की जांच के लिए डॉग स्क्वॉयड और एफएसएल की टीम को बुलाया, लेकिन चोरी करनेवाले के बारे में कोई सुराग नहीं मिला. डॉग स्क्वॉयड महिला रूपम झा को देखते ही भाैंकने लगा. जब पुलिस ने पूछा कि आपने घर का कोई सामान छुआ था, तब उन्होंने बताया…हां, मैंने कैमरे को छुआ था. घटना को लेकर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
महिला रूपम झा ने बताया कि जिस कमरे में चोरी हुई है, वह कमरा उनकी बहू का है. उनका बेटा और बहू साउथ अफ्रीका में हैं. उनके बहू के कमरे से 50 हजार नकद, हीरे की अंगूठी, साेने की चेन और अन्य जेवरात के अलावा करीब ढाई से तीन लाख रुपये के सामान की चोरी हुई है.
वहीं, दूसरी ओर बैजनाथ प्रसाद गुप्ता घर में नहीं रहते हैं. उनके घर की देखरेख रघु नामक एक युवक करता था. रघु ने बताया कि बैजनाथ प्रसाद के पुत्र मनोज कुमार गुप्ता सब इंस्पेक्टर हैं, वही घर में रहते हैं. रघु ने बताया कि घर से करीब 30 हजार रुपये के सामान की चोरी हुई है.
उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में चोरी और छिनतई की कई घटनाएं हुई हैं. पुलिस ने इस पर नियंत्रण के कई उपाय भी किये. पिछले माह में कई योजनाएं भी तैयार हुईं. पुलिस को संसाधन भी मिले. इसके बावजूद पुलिस चोरी और छिनतई की घटना पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है. सिर्फ यही नहीं चोरी और छिनतई के अधिकांश मामलों में पुलिस अपराधियों के बारे में सुराग तक नहीं लगा पा रही है, जिस कारण भी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement