Advertisement
बाबुल सुप्रियो ने रखी ओवरब्रिज की आधारशिला
कोलकाता : केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने रोड अोवरब्रिज के निर्माण की आधारशिला आसनसोल के कुमारपुर के करीब लेबल क्रॉसिंग संख्या 1एइ-3 के लिए रखी. यह ओवरब्रिज पुराने जीटी पर रोड पर बनाया जायेगा जो आसनसोल सिटी का लाइफलाइन है. यह सड़क आसनसोल को अन्य प्रमुख स्थान जैसे, बराकर, सीतारामपुर, रूपनारायणपुर, कुल्टी, चित्तरंजन आदि […]
कोलकाता : केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने रोड अोवरब्रिज के निर्माण की आधारशिला आसनसोल के कुमारपुर के करीब लेबल क्रॉसिंग संख्या 1एइ-3 के लिए रखी. यह ओवरब्रिज पुराने जीटी पर रोड पर बनाया जायेगा जो आसनसोल सिटी का लाइफलाइन है. यह सड़क आसनसोल को अन्य प्रमुख स्थान जैसे, बराकर, सीतारामपुर, रूपनारायणपुर, कुल्टी, चित्तरंजन आदि से जोड़ती है. इसे 29.76 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जायेगा तथा इसका खर्च पूर्व रेलवे तथा सेल की ओर से समान रूप से वहन किया जायेगा.
इस अवसर पर बाबुल सुप्रिय ने कहा कि रोड ओवरब्रिज के निर्माण से ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी तथा इससे समय व पैसों की भी बचत होगी. करीब के इलाके तथा समूचा आसनसोल इससे लाभान्वित होगा. इस मौके पर पूर्व रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) पीएन राम व मुख्य अभियंता (निर्माण) मानस सरकार भी मौजूद थे. इस दौरान डीआरएम, आसनसोल तथा अन्य अधिकारियों भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement