7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजी से बढ़ रहे हड्डी रोग के मरीज जीवनशैली में बदलाव है कारण

पटना : इन दिनों कम उम्र में ही लोगों की हड्डियां कमजोर हो रही हैं. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण लोगों की जीवनशैली में बदलाव है. बदलते जीवनशैली का नतीजा है कि हड्डी कमजोर हो रही है और कई तरह की परेशानियां आ रही है. ये बातें बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के सचिव डॉ राजीव आनंद […]

पटना : इन दिनों कम उम्र में ही लोगों की हड्डियां कमजोर हो रही हैं. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण लोगों की जीवनशैली में बदलाव है. बदलते जीवनशैली का नतीजा है कि हड्डी कमजोर हो रही है और कई तरह की परेशानियां आ रही है. ये बातें बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के सचिव डॉ राजीव आनंद ने शनिवार को ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन की ओर से आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में कहीं.
कार्यक्रम का उद्घाटन आर्यभट्ट ज्ञान विवि के कुलपति डॉ अरुण कुमार अग्रवाल व स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डॉ आजाद सिंह प्रसाद ने किया. सभा को संबोधित करते हुए पद्श्री डॉ एसएन आर्या ने कहा कि सही खानपान ही हड्डी को मजबूत बना सकती है. मौके पर पीएमसीएच के विभागाध्यक्ष डॉ विश्ववेंद्र कुमार सिन्हा आदि ने भी विचार व्यक्त किया. रविवार को पीएमसीएच के हड्डी विभाग में कार्यक्रम का समापन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें