23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक: देवघर में 66.54 % पास

देवघर : झारखंड अधिविद्य परिषद ने शुक्रवार को वार्षिक माध्यमिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. जिले में मैट्रिक में 66.54 फीसदी बच्चों ने सफालता हासिल की. हाइस्कूल रोहिणी के सत्यम राव ने 464 अंक हासिल कर जिले में टॉप रैंक हासिल किया है. वहीं विकास हाइस्कूल पालोजोरी के अविनाश कुमार ने 450 अंक […]

देवघर : झारखंड अधिविद्य परिषद ने शुक्रवार को वार्षिक माध्यमिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. जिले में मैट्रिक में 66.54 फीसदी बच्चों ने सफालता हासिल की. हाइस्कूल रोहिणी के सत्यम राव ने 464 अंक हासिल कर जिले में टॉप रैंक हासिल किया है. वहीं विकास हाइस्कूल पालोजोरी के अविनाश कुमार ने 450 अंक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है.

विकास हाइस्कूल पालोजोरी के ओम प्रकाश पंडित व हाइस्कूल रोहिणी के उदित कुमार पंडित ने क्रमश: 449-449 अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया. सनरेज हाइस्कूल पालोजोरी के प्रीतम पीयूष ने 444 अंक के साथ चौथा, सनरेज हाइस्कूल पालोजोरी की नेहा कुमारी व राम मंदिर हाइस्कूल देवघर के शिवम रमानी ने क्रमश: 442-442 अंक हासिल कर पांचवां स्थान प्राप्त किया. विकास हाइस्कूल पालोजोरी के राज कुमार चौधरी ने 441 अंक के साथ छठा स्थान हासिल किया. मोहनानंद हाइस्कूल तपोवन के सुमन कुमार, सनरेज हाइस्कूल पालोजोरी के नीरज कुमार राय, चंदन कुमार व मो रियाज अंसारी ने क्रमश: 440-440 अंक के साथ सातवां स्थान हासिल किया.

सनरेज हाइस्कूल पालोजोरी के मो असजद आलम, हाइस्कूल घोरमारा के रोशन कुमार एवं सनरेज हाइस्कूल पालोजोरी के शिवम कुमार ने क्रमश: 439-439 अंक के साथ नौंवा स्थान हासिल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें