25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी से मिले टिम कुक, “मेक इन इंडिया” पर की बातचीत

नयी दिल्ली: प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख वैश्विक कंपनी एप्पल के प्रमुख टिम कुक ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने भारत में एप्पल उत्पादों के विनिर्माण और यहां के कौशलप्राप्त युवाओं को अपने साथजोड़नेकी संभावनाओं पर चर्चा की. भारत की यात्रा पर पहली बार यहां पहुंचे एप्पल के सीईओ ने […]

नयी दिल्ली: प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख वैश्विक कंपनी एप्पल के प्रमुख टिम कुक ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने भारत में एप्पल उत्पादों के विनिर्माण और यहां के कौशलप्राप्त युवाओं को अपने साथजोड़नेकी संभावनाओं पर चर्चा की. भारत की यात्रा पर पहली बार यहां पहुंचे एप्पल के सीईओ ने साइबर सुरक्षा और डेटा कूट भाषा पर भी विचार-विमर्श किया.

यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘मुलाकात के दौरान कुक ने भारत में एप्पल के भविष्य के कार्यक्रम पर विचार विमर्श किया. उन्होंने इस दौरान भारत में उत्पादों के विनिर्माण और उनकी खुदरा बिक्री पर भी चर्चा की. उन्होंने भारत मेंबड़ीसंख्या में मौजूद कुशल युवाओं की सराहना की और कहा किएप्पल उनके कौशल का फायदा उठाना चाहेगा.’ अमेरिकी कंपनी,एप्पल के प्रमुख ने अपनी यात्रा के दौरान पहले ही भारत में बेंगलुर में एप विकास केंद्र और हैदराबाद में उत्पादों केलिएमानचित्रण केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है. एप्पल खास तरह के आईफोन और मैक कंप्यूटर का उत्पादन करती है.

मोदी के साथ अपनी मुलाकात के दौरान कुक ने भारत में ऐप विकास की व्यापक संभावनाओं का उल्लेख किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के मोबाइल एप का उन्नत संस्करण भी पेश किया. उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री को मुंबई में सिद्विविनायक मंदिर और कानपुर में क्रिकेट मैच देखने के दौरान हुए अनुभव के बारे में भी बताया. मोदी ने कुक की सराहना करते हुए कहा कि भारत में देखने के बाद ही भरोसा होता है. उन्होंने कहा कि इन अनुभवों से सही मायनों में उनके कारोबारी निर्णय का मार्ग प्रशस्त होगा.
कुक के साथ मुलाकात के बाद मोदी ने ट्वीट कर टिम कुक को धन्यवाद दिया और कहा कि आपके विचार और प्रयास हमेशा ही समृद्ध करने वाले होते हैं. प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर एप्पल सीईओ के साथ अपने फोटो भी डाले.
कुक ने भी जवाब में ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री के साथ हुई बैठक के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि वह फिर भारत की यात्रा पर आयेंगे. एप को लेकर शुभकामनायें भी दी. आधिकारिक वक्तव्य के अनुसार उन्होंने कारोबार सुगमता और अक्षय उर्जा के क्षेत्र में प्रधानमंत्री द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की. अमेरिकी कंपनी का कार्यालय 93 प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा के जरिये चलता है और कुक नेएप्पल की समूची आपूर्ति को नवीकरण ऊर्जा के जरिये पूरा करने की बात कही है.
कुक ने कहा कि कंपनी भारत में लंबी अवधि के लिए आना चाहती है. उन्होंने कहा कि यह भारत में आने का बहुत सही समय है, क्योंकि यहां दूरसंचार कंपनियां 4जी तीव्र गति की इंटरनेट सेवाएं शुरू कर रही हैं. एप्पल की बिक्री दुनिया में दूसरी जगह कम हुई है, जबकि भारत में जनवरी-मार्च तिमाही में बिक्री 56 प्रतिशत बढी है. इसलिए एप्पल भारत को लेकर काफी उत्साहित है.
प्रधानमंत्री ने मुलाकात के दौरान ‘डिजिटल इंडिया’ पहल के बारे में बताया और ई-शिक्षा, स्वास्थ्य और किसानों की आय बढाने इसके तीन मुख्य उद्देश्य बताये. मोदी ने इन प्रयासों को और आगे बढाने में एप्पल से समर्थन देने को कहा. कुक ने हाल के चुनाव परिणामों पर भी मोदी को बधाई दी और भारत में अपने दौरे के बारे में बताया. टिम कुक चार दिन की भारत यात्रा पर हैं और इस दौरान उन्होंने भारतीय उद्योग जगत की कई प्रमुख हस्तियों से मुलाकात की.
इनमेंआइसीआइसीआइबैंक की चंदा कोचर, टाटा समूह के चेयरमैन साइरस मिस्त्री और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसिज के सीईओ एन. चंद्रशेखरन, भारती एयरटेल के सुनील भारती मित्तल से भी उन्होंने मुलाकात की. कुक ने प्रधानमंत्री को नरेन्द्र मोदी मोबाइल एप को जो नया संस्करण जारी किया उसमें एक नया स्वैच्छिक नेटवर्क भी इसमें रखा गया है. ‘‘मैं आपसे आग्रह करूंग कि इसके नये फीचर ‘माई नेटवर्क’ पर गौर करें. इसके जरिये आप सीधे अपने विचार दूसरों के साथ बांट सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें