22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स ब्लड बैंक में है सिर्फ 19 यूनिट ब्लड

कमी. शहर के ब्लड बैंकों में नहीं है पर्याप्त मात्रा में खून राजीव पांडेय रांची : अगर आपका मरीज रिम्स में भरती है और उसे चिकित्सकों ने खून की व्यवस्था करने को कहा है, ताे सतर्क हो जाइये़ खून की पहले से ही व्यवस्था कर लें, क्योंकि रिम्स ब्लड बैंक में ब्लड यूनिट की भारी […]

कमी. शहर के ब्लड बैंकों में नहीं है पर्याप्त मात्रा में खून
राजीव पांडेय
रांची : अगर आपका मरीज रिम्स में भरती है और उसे चिकित्सकों ने खून की व्यवस्था करने को कहा है, ताे सतर्क हो जाइये़ खून की पहले से ही व्यवस्था कर लें, क्योंकि रिम्स ब्लड बैंक में ब्लड यूनिट की भारी किल्लत हो गयी है़ ब्लड बैंक में शुक्रवार को मात्र 19 यूनिट ही ब्लड बचा था.
ब्लड बैंक के आंकड़े में 57 यूनिट ब्लड दिख रहा था, लेकिन शुक्रवार की दोपहर तीन बजे प्रभात खबर संवाददाता ने जायजा लिया, तो ब्लड यूनिट घट कर 19 तक पहुंच गयी थी़ ऐसे में अगर शनिवार को रक्तदान नहीं हुआ और ब्लड की खपत हुई, तो ब्लड बैंक की कई यूनिट खत्म हो जायेगी़ यह हाल सिर्फ रिम्स ब्लड बैंक का ही नहीं है, बल्कि शहर के अधिकांश ब्लड बैंक का है़
टल सकता है ऑपरेशन
रिम्स के ब्लड बैंक में खून की कमी के कारण ऑपरेशन के प्रभावित होने की संभावना है़ अगर मरीजों के लिए खून की व्यवस्था नहीं हुई, तो मरीजों का ऑपरेशन टाला जा सकता है़
गौरतलब है कि रिम्स में प्रतिदिन औसतन छोटे-बड़े 25 ऑपरेशन होते है़ं हालांकि रिम्स ब्लड बैंक खून की कमी के कारण ऑपरेशन प्रभावित नहीं होने के प्रयास में जुटा है़ रक्तदान से आये रक्त की जांच कर खून यूनिट तैयार करने या पैक्ट सेल यूनिट देने की व्यवस्था की जा रही है़
रिम्स के ब्लड बैंक में ए और बी पोजिटिव रक्त यूनिट नहीं है़ मरीज के परिजन खून की यूनिट के लिए आ रहे हैं, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लग रही है़ रक्तदान करने के बाद भी खून लेने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है़ ब्लड बैंक के कर्मचारी भी परेशान हैं, क्योंकि रक्त नहीं है और मरीज के परिजन रक्त की मांग कर रहे है़
परिजन समझाने के बाद भी नहीं समझ रहे है़ं उनका कहना है कि जब हम खून दे रहे हैं, तो उसके बदले हमें खून क्यों नहीं दिया जा रहा है़ खून इसलिए भी नहीं दिया जा रहा है, क्योंकि जांच कर खून देने में समय लगता है़
सेवा सदन ब्लड बैंक में मात्र 25 यूनिट ही खून बचा
सेवा सदन ब्लड बैंक में मात्र में 25 यूनिट खून ही बचा है़ वहीं गुरुनानक ब्लड बैंक में अगर रिजर्व यूनिट को हटा दिया जाये, तो 47 यूनिट ही खून बचा है़ रिजर्व यूनिट वह रक्त है, जिसे मरीज के परिजनों ने रखवाया है़ उनके रक्त को किसी दूसरे को नहीं दिया जा सकता.
शहर के अस्पतालों में ब्लड का स्टॉक
रिम्स ब्लड बैंक
ए पोजिटिव 05
बी पोजिटिव 15
ओ पोजिटिव 25
एबी पोजिटिव 04
ए निगेटिव 01
बी निगेटिव 01
ओ निगेटिव 04
एबी निगेटिव 02
सेवा सदन ब्लड बैंक
ए पोजिटिव 10
बी पोजिटिव 05
ओ पोजिटिव 10
एबी पोजिटिव 0
ए निगेटिव 0
बी निगेटिव 0
ओ निगेटिव 0
एबी निगेटिव 0

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें