23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचइसी के कारण हमारी विदेशों पर निर्भरता कम हुई : निदेशक

रांची : भारी उद्योग विभाग के निदेशक प्रवीण कुमार ने शुक्रवार को एचइसी का दौरा किया. इस क्रम में वे एचइसी के तीनों प्लांट गये और जाना कि एचइसी के पास किस तरह के उपकरण बनाने की क्षमता है. उन्होंने कहा कि एचइसी देश का मातृ उद्योग है. एचइसी कोर क्षेत्र के उद्योगों की आवश्यकता […]

रांची : भारी उद्योग विभाग के निदेशक प्रवीण कुमार ने शुक्रवार को एचइसी का दौरा किया. इस क्रम में वे एचइसी के तीनों प्लांट गये और जाना कि एचइसी के पास किस तरह के उपकरण बनाने की क्षमता है. उन्होंने कहा कि एचइसी देश का मातृ उद्योग है. एचइसी कोर क्षेत्र के उद्योगों की आवश्यकता के अनुरूप सभी प्रकार के निर्माण में सक्षम है.
एचइसी की उपस्थिति से हमारी विदेशों पर निर्भरता कम हुई है. भारी उद्योग मंत्रालय एचइसी को हरसंभव मदद करेगा. वहीं प्लांट भ्रमण के दौरान उन्होंने उत्पादन प्रक्रिया, विभिन्न प्लांटों में उपलब्ध संसाधनों के अलावा इस्पात, खनन, कोयला, रक्षा, परमाणु उपकरण आदि के क्षेत्र में एचइसी की उपलब्धियों के बारे में जाना. इसके बाद उन्होंने एचइसी की ट्रेनिंग संस्थान में उपलब्ध प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी ली.
उन्होंने एचइसी के सीएमडी सहित निदेशक मंडल व अधिकारियों के साथ बैठक भी की. बैठक में सीएमडी अभिजीत घोष ने एचइसी के प्लांटों के आधुनिकीकरण की विस्तृत
जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें