19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डर से कॉलेज नहीं जा रही दो बहनें

छेड़छाड़ करनेवाले ने दी धमकी, विरोध करने पर फोड़ दिया था िसर पीड़िता ने इंस्पेक्टर के कार्यालय में किया हंगामा, डीएपी मुकेश कुमार करेंगे जांच रांची : पिठौरिया के लोहरियाटोली गांव निवासी मारवाड़ी कॉलेज की दो बहनों ने छेड़छाड़ करनेवाले सुदीप कुमार की धमकी के डर से एक महीने से कॉलेज जाना छोड़ दिया है़ […]

छेड़छाड़ करनेवाले ने दी धमकी, विरोध करने पर फोड़ दिया था िसर
पीड़िता ने इंस्पेक्टर के कार्यालय में किया हंगामा, डीएपी मुकेश कुमार करेंगे जांच
रांची : पिठौरिया के लोहरियाटोली गांव निवासी मारवाड़ी कॉलेज की दो बहनों ने छेड़छाड़ करनेवाले सुदीप कुमार की धमकी के डर से एक महीने से कॉलेज जाना छोड़ दिया है़ कुछ दिन पहले सुदीप ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर घर में घुस कर दोनों बहनों को रॉड से मार कर सिर फोड़ दिया था़.
पिठोरिया पुलिस ने इस मामले में जमानती धारा लगा कर प्राथमिकी दर्ज की और आरोपी को थाना से छोड़ दिया़ उसके बाद दोनों बहनों ने हत्या के प्रयास की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की बात को लेकर ग्रामीण एसपी को आवेदन दिया़ ग्रामीण एसपी ने जांच का जिम्मा इंस्पेक्टर नीरा प्रभा टोप्पो को दिया़
पीड़ित बहनों का आरोप है कि इंस्पेक्टर व पिठौरिया थाना की पुलिस आरोपियों से मिल कर पीड़िता से केस उठाने की बात कह रही है़ शुक्रवार को दोनों बहनें गोंदा थाना स्थित इंस्पेक्टर के कार्यालय में अपनी मां के साथ पहुंची और हंगामा किया. बाद में उन्हें समझा-बुझा कर ग्रामीण एसपी ने भेज दिया और इस बार ग्रामीण एसपी ने जांच का जिम्मा डीएसपी मुकेश कुमार को सौंपा है़
क्या है मामला : बड़ी बहन के अनुसार सुदीप हमेशा मारवाड़ी कॉलेज में साइंस की छात्रा उसकी छोटी बहन के साथ छेड़छाड़ करता था़ उसका विरोध करते हुए बड़ी बहन ने सुदीप की पिटाई कर दी थी और उनलोगों ने थाना में छेड़छाड़ की प्राथमिकी दर्ज करायी थी़
उस समय युवक को बांड लिखा कर छोड़ दिया गया था़ उसके बाद पीड़िता से केस उठाने की बात कहते हुए एक अप्रैल को उक्त युवक दिन के 11़ 30 बजे उसके घर में घुस गया़ छोटी बहन घर में पोछा लगा रही थी़ वह उसके साथ बदतमीजी करने लगा़ उसके कपड़े फाड़ दिये़ जब उसने शोर मचाया, तो रॉड से मार कर उसका सिर फोड़ दिया़
शोर सुन कर घर के बगल के बगान में काम कर रही बड़ी बहन पहुंची, तो उसके साथ भी बदतमीजी करते हुए उसका भी सिर फोड़ दिया़ बाद में युवक के पिता बसंत महतो भी आ गये और अपने पुत्र का साथ देने लगे़ पुलिस पर आरोप है कि जब पीड़िता प्राथमिकी दर्ज कराने थाना पहुंची, तो मारपीट और गाली-गलौज की जमानती धारा लगा कर केस कर दिया गया़ सिर फटे होने के कारण दोनों बहनों को पुलिस ने ही कांके स्थित सरकारी अस्पताल भेेजा था, लेकिन आज तक पुलिस इंजुरी रिपोर्ट नहीं लायी है़
आरोपी गिरफ्तार होगा
केस का दोबारा सुपरवीजन करा कर हत्या के प्रयास की धारा जोड़ी जायेगी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा़ जांच के बाद पुलिस पर लगे आरोप के संबंध में कुछ कहा जा सकेगा.
राजकुमार लकड़ा, ग्रामीण एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें