विधायक अमित मंडल ने जीत पर विस क्षेत्र की जनता को दिया धन्यवाद, कहा
Advertisement
पिताजी के अधूरे कार्यों को देंगे गति
विधायक अमित मंडल ने जीत पर विस क्षेत्र की जनता को दिया धन्यवाद, कहा गोड्डा : गोड्डा विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक अमित मंडल ने जीत के बाद शुक्रवार को आयोजित पत्रकार सम्मेलन में क्षेत्र की जनता को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि यह जीत जनता की है. जनता ने बहुमत से भाजपा को जिताने का […]
गोड्डा : गोड्डा विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक अमित मंडल ने जीत के बाद शुक्रवार को आयोजित पत्रकार सम्मेलन में क्षेत्र की जनता को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि यह जीत जनता की है. जनता ने बहुमत से भाजपा को जिताने का काम किया है. सभी वर्गों का समर्थन मिला है. परिणामस्वरूप तीनों प्रखंड में भाजपा को बढ़त मिली है. चुनाव को लेकर विस क्षेत्र की जनता पर जो भरोसा था वह कायम रहा. उन्होंने कहा कि युवाओं ने भरपूर समर्थन दिया है.
पूरे चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान बसंतराय क्षेत्र में जनता का विश्वास जीतना कठिन कार्य था, लेकिन उनके भरोसे को जनता ने पूरा करने का काम किया है. वही गोड्डा व पथरगामा के वोटरों की सक्रिय मदद करने के प्रति भी आभार जताया. इसके अलावा भाजपा के पूरे परिवार को जीत के लिये बधायी दी. बताया कि उनकी जीत से दिवंगत पिता को सच्ची श्रद्धांजलि मिली है.
इस दौरान श्री मंडल ने कहा कि पिताजी के अधूरे कार्यों को वे गति प्रदान देंगे. उनके निधन हो जाने से कई कार्य धरा का धरा रह गया है. इन कार्यों को पूरा करेंगे. एपीएल व बीपीएल परिवार के लिये राशन कार्ड आदि की व्यवस्था भी प्राथमिकता रहेगी. हर हाल में छूटे परिवारों को इसका लाभ मिलेगा. इस अवसर पर भाजपा नेता नजीरउद्दीन भसानी व जयप्रकाश यादव आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement