सराय : हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग पर सराय थाने के बखरी गांव के निकट अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बाइक सवार की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राप्त सूचना के अनुसार महुआ थाने के फुलवरिया गांव निवासी लालदेव साह का पुत्र शिवचंद्र व सराय थाने के बेरई गांव निवासी शिवजी पासवान का पुत्र संजय पासवान एक बाइक पर सवार होकर बेरई गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने आ रहा था कि बखरी गांव के निकट किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी,
जिससे शिवजी पासवान की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि संजय पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल संजय को स्थानीय नागरिकों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है. घटना की सूचना मिलते ही फुलवरिया गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गये और हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. घटना की सूचना मिलते ही सराय और महुआ पुलिस घटनास्थल पहुंची और लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम को समाप्त कराया.