नालंदा में प्रोजेक्ट इ विद्या शुरू
Advertisement
इ लर्निंग से बच्चों की होगी पढ़ाई
नालंदा में प्रोजेक्ट इ विद्या शुरू प्रोजेक्ट विद्या का शुभारंभ करते डीएम डॉ.त्याग राजन साथ में डीडीसी कुंदन कुमार व आइटी मैनेजर आशीष कुमार. शैक्षणिक क्षेत्र में जिला प्रशासन की अनोखी पहल इंटरनेट से शिक्षा देने वाला सूबे का पहला जिला नालंदा बिहारशरीफ : शैक्षणिक क्षेत्र के लिए शुक्रवार का दिन नालंदा को हमेशा याद […]
प्रोजेक्ट विद्या का शुभारंभ करते डीएम डॉ.त्याग राजन साथ में डीडीसी कुंदन कुमार व आइटी मैनेजर आशीष कुमार.
शैक्षणिक क्षेत्र में जिला प्रशासन की अनोखी पहल
इंटरनेट से शिक्षा देने वाला सूबे का पहला जिला नालंदा
बिहारशरीफ : शैक्षणिक क्षेत्र के लिए शुक्रवार का दिन नालंदा को हमेशा याद किया जायेगा. हाइटेक शिक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा अनोखी पहल की गयी है. साउथ के राज्यों की भांति नालंदा में प्रोजेेक्ट ई विद्या की शुभारंभ की गयी है. स्थानीय हरदेव भवन से योजना की शुरूआत डीएम डॉ.त्याग राजन के द्वारा की गयी. योजना का शुभारंभ करते हुए डीएम ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यह योजना मील का पत्थर साबित होगी.
परंपरागत पढ़ाई के साथ ही नयी तकनीक के सहारे बच्चों को बेहतर शिक्षा इससे मिलेगी. उन्होंने कहा कि एनआइसी में क्लास रूम बनाया गया जहां बेहतर शिक्षकों को लगाकर ई क्लास करायी जायेगी. पहले चरण में हरनौत के राजकीय मध्य विद्यालय से इंटरनेट शिक्षा की व्यवस्था की गयी है. बाद में जिले के सभी प्रखंडों के एक-एक विद्यालयों में भी इस तरह की पढ़ाई की व्यवस्था की जायेेगी.डीएम श्री राजन ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा मात्र 41 हजार रुपये संरचना का विकास कर योजना को धरातल पर उतारा गया है. इस प्रोजेक्ट का प्रस्ताव सरकार के पास भी भेजी जायेंगी.
शिक्षकों की कमी से भी नहीं होगी पढ़ाई बाधित:
शिक्षकों की कमी होने के कारण कई विद्यालयों में बाधित होने की समस्या का अंत ई लर्निग से हो जायेगी. शिक्षा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से की गयी से बच्चे को हाईटेक तरीके से समझाया जा सकेगा.इससे समय की भी बचत होगी.
ई विद्या को लागू करने की दिशा में नालंदा सूबे में पहला जिला हो गया है. साउथ केे केरल में इस सिस्टम चालू है. इसका व्यापक लाभ लोगों को मिल रहा है. इस मौके पर डीडीसी कुंदन कुमार, आईटी मैनेजर आशीष कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement