ठाकुरगंज : बुधवार रात्रि से गायब 15 वर्षीय युवती की लाश शुक्रवार सुबह चेंगा नदी में पाये जाने के बाद सनसनी फैल गई़ युवती की लाश उस वक्त मिली जब शुक्रवार अहले सुबह चेंगाघाट पर कुछ मछुआरों द्वारा मछली मारी जा रही थी़ उन्होंने जैसे ही मछली मारे जाने के लिए जाल फेंका एक शव को पानी में तैरते पाया़ तुरंत वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई़ इस बीच युवती की पहचान कर ली गई है़ घटना की जानकारी पुलिस को दी गई़
जिसके बाद एसडीपीओ कामनी बाला, सर्किल इंस्पेक्टर ललन पाण्डे , ठाकुरगंज थानाध्यक्ष श्रीराम चौधरी घटना स्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया़ घटनास्थल पर ही युवती की दादी ने अपनी पोती के दुष्कर्म कर हत्या की आशंका प्रकट की़ जिसके बाद एसडीपीओ कामनी बाला ने मोके पर ही थानाध्यक्ष को पोस्टमार्टम के दौरान मृत युवती के साथ दुष्कर्म हुआ या नहीं इसकी भी जांच करवाने की बात कही़
बताते चले मृत युवती बंगाल में अपने माता पिता के साथ रहती थी और बुधवार को ही अपने दादी और चाचा के घर आई थी़ और उस रात से ही गायब थी़ जिसके गुमशुदगी का मामला उसके पिता ने गुरुवार को ही ठाकुरगंज थाना में दर्ज करवाई थी और शुक्रवार को युवती की लाश मिल गई़