लखीसराय : शुक्रवार की शाम को उत्पाद विभाग की टीम ने टाटा-दानापुर एक्सप्रेस में छापेमारी कर उसके ब्रेक भान से 20 बोतल अंगरेजी शराब के साथ शराब की तस्करी कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया़ इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक परासर शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ट्रेन में छापेमारी की गयी़
जिसमें बेगूसराय के रामदिरी निवासी राम उदय सिंह के पुत्र सुजीत कुमार को 375 एमएल के रायल स्टैग की 20 बोतल के साथ गिरफ्तार किया गया़ छापेमारी में उत्पाद निरीक्षक भूपेंद्र कुमार एवं अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार सहित अन्य कर्मी शामिल थे़ वहीं शुक्रवार को ही पीरी बाजार थाना पुलिस ने थाना के पास ही एक तालाब के पास जमीन में गाड़कर रखा हुआ 375 एमएल की 14 विदेशी शराब की बोतलें बरामद की़
इस संबंध में एचएस कश्यप ने बताया कि सूचना मिलने के बाद गड्ढे से शराब की बोतलें निकाली गयी़ पुलिस यह पता लगाने का काम कर रही है कि इसके पीछे कौन से लोग हैं. जबकि कवैया थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक सेना के जवान को दो बोतल शराब के साथ हिरासत में लिया है़ यह जानकारी थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने दी. बताया कि सेना के जवान से पूछताछ की जा रही है़