13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर हाल में पूरा करें ऋण का टारगेट

निर्देश. बैठक में जिलािधकारी ने की ऋण िवतरण की समीक्षा, कहा कई बैंकों का सीडी अनुपात, एसीपी अच्छा रहा है लेकिन कुछ बैंकों की स्थिति अच्छी नहीं रही जिस पर डीएम जय सिंह ने नाराजगी व्यक्त करते हुए ऐसे बैंकों को सीडी अनुपात तथा एसीपी के प्रति गंभीर रहने की सलाह दी. खगड़िया : जिले […]

निर्देश. बैठक में जिलािधकारी ने की ऋण िवतरण की समीक्षा, कहा

कई बैंकों का सीडी अनुपात, एसीपी अच्छा रहा है लेकिन कुछ बैंकों की स्थिति अच्छी नहीं रही जिस पर डीएम जय सिंह ने नाराजगी व्यक्त करते हुए ऐसे बैंकों को सीडी अनुपात तथा एसीपी के प्रति गंभीर रहने की सलाह दी.
खगड़िया : जिले का एसीपी (वार्षिक शाख अनुपात) तथा सीडी अनुपात काफी अच्छा रहा है. कई बैंकों का सीडी अनुपात, एसीपी अच्छा रहा है लेकिन कुछ बैंकों की स्थिति अच्छी नहीं रही जिस पर डीएम जय सिंह ने नाराजगी व्यक्त करते हुए ऐसे बैंकों को सीडी अनुपात तथा एसीपी के प्रति गंभीर रहने की सलाह दी तथा टारगेट के अनुसार ऋण वितरण करने का स्पष्ट निर्देश दिया. शुक्रवार को जिला स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक आयोजित की गयी जिसमें डीएम ने जिले के सभी बैंकों के द्वारा वित्तीय वर्ष 15-16 दिये गये ऋण वितरण की समीक्षा की.
समीक्षा के दौरान पाया गया कि लक्ष्य के विरुद्ध लगभग 93 प्रतिशत ऋण का वितरण पिछले वित्तीय वर्ष में किया गया. एचडीएफसी बैंक, जिला कॉपरेटिव बैंक, यूनियन बैंक, इलाहाबाद बैंक, बिहार ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ इंडिया सहित कुछ अन्य बैंको ने जहां ऋण वितरण में अच्छा प्रदर्शन किया वहीं यूनाइटेड बैंक, इंडियन ओवरसिज बैंक, कैनरा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक तथा बैंक ऑफ बड़ौदा ने लक्ष्य से काफी कम ऋण का वितरण किया.
इसी तरह कुछ बैंको का सीडी अनुपात भी कम पाया गया. जिस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की. यह केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा बैंक के माध्यम से संचालित उन सभी योजनाओं की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने का निर्देश एलडीएम तथा बैंक जिला समन्वयक को दिया. ताकि ऐसी योजना को गति मिल सके. डीएम ने बेरोजगारों के लिए संचालित प्रधानमंत्री रोजगार श्रीजन योजना की समीक्षा की. बैठक में ही डीएम ने सभी बैंकों को इस योजना के लिए चयनित बेरोजगारों को ऋण मुहैया कराने को कहा.
नये वर्ष का मिला टारगेट
राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी के द्वारा वर्ष 16-17 का टारगेट जिले को प्राप्त कराया गया है.
एलडीएम सजल चटराज ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष 1666.50 करोड़ रुपया ऋण वितरण का लक्ष्य इस जिले को प्राप्त हुआ है. बीएलसीसी की बैठक में ही सभी बैंकों को इस वित्तीय वर्ष का लक्ष्य दिया गया है तथा सभी बैंकों को लक्ष्य के अनुरूप ऋण वितरण करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी, एलडीएम सजल चटराज, ग्रामीण बैंक जिला समन्वयक आरएस जैन सहित कई बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें