चाकुलिया (पूर्वीसिंहभूम) : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया से नौ किलोमीटर दूर कोकपाड़ा स्टेशन पर गुरुवार रात माओवादियों ने हमला कर दिया.मालूमहो पूर्वी सिंहभूम जिले का जिला मुख्यालय जमशेदपुर है.इस कारण ट्रेन पर सवारसैकड़ों यात्री व ट्रेन के स्टॉफ तीन घंटे तकखौफ में रहे. स्टेशन पर खड़ी धनबाद से झाड़ग्राम जा रही इएमयू पैसेंजर के दोनों ड्राइवर को अगवा कर अपने साथ जंगल में ले गये. उनके साथ मारपीट की और कम से कम आठ राउंड फायरिंगभी की. घटनास्थल पर देर रात जमशेदपुर के एसएसपी स्वयं पहुंचे. घबराये ट्रेन यात्रियों कोहमलावरों ने बताया कि हमसे डरें नहीं, हम माओवादी हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोकरपाड़ा में खड़ी धनबाद से झाड़ग्राम जा रही इएमयू पैसेंजर के ड्राइवर एमआर निक्कम, गार्ड रामगद्दी सिंह, स्टेशन मास्टर अजीत कुमार को बनाकर मारपीट की. इस दौरान माओवादियों ने आठ राउंड फायरिंग भी की.
नक्सलियोंकी पिटाई के शिकार हुए ड्राइवर ने बताया कि वे धनबाद-झाड़ग्राम पैसेंजर ट्रेन लेकर कोकपाड़ा करीब रात9.45 बजे पहुंचे.ट्रेन जैसे ही ही खड़ी हुई, अगले डिब्बे यानी पूर्वी छोर से सिविल ड्रेस में छह हथियारबंद लोग ट्रेन की ओर बढ़े. उनमें से एक के हाथ में बड़ा हथियार था, जबकि अन्य छोटे हथियार लिये हुए थे. ड्राइवर के पास पहुंचते ही उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. फिर ड्राइवर को नीचे उतारा और पीटतेहुए स्टेशन मास्टर के कक्ष की ओर ले गये. वहां भी उन्होंने फायरिंग की. फिर ट्रेन के पिछले डिब्बे के ड्राइवर को भी उन्होंने उतारा और दोनों को स्टेशन मास्टर के कक्ष में ले गये.
स्टेशन मास्टर और दोनों ड्राइवरों को बंधक बनाकर नक्सलियों ने उनकी पिटाई की. उन्होंने स्टेशन की दूरसंचार व्यवस्था ठप कर दी, जिससे स्टेशन व अन्य स्टेशनों से संपर्क पूरी तरह कट गया. इसके बाद सभी नक्सली स्टेशन के पश्चिमीछोर से दक्षिण की ओर फरार हो गये. यहां बगल की सड़क परपहले से तीन बाइक खड़ी थी, जिसे स्टार्ट कर रखा गया था. इस बाइकों पर सवार होकर सभी नक्सली कालियाम की ओर भाग गये. यह सड़क आगे जाकर एनएच पर मिल जाती है. माना जा रहा है कि इस घटना को गुड़ाबांदा के कान्हू मुंडा और सुपाईटुडूके नक्सली दस्ते ने अंजाम दिया है.घटना के बाद किसी तरह स्टेशन मास्टरने रेल पुलिस से संपर्क कर घटना की जानकारी दी. जिसके बाद चाकुलिया थाना व खड़गपुर से पुलिस बलपहुंचा. रात साढ़े बारह बजे पूर्वी सिंहभूम केएसएसपी अनूप टीमैथ्यू पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों के साथ घटना स्थ्ल पर पहुंचे.
खोखा बरामद, दूरसंचार माध्यमठप्प
पुलिस ने स्टेशन मास्टरके केबिन के सामने से नौ एमएम का एक खोखा भी बरामद किया है. माओवादियों ने स्टेशन के सभी दूरसंचार माध्यम काट दिये और ड्राइवरों और स्टेशन मास्टर के तीन वॉकी टॉकीभी लूट लिये. नक्सलियों ने स्टेशन पर परचा भी छोड़ा है. घटना रात9.45 बजे की है.इस कारण तीन घंटे तक टाटा-खड़गपुर के बीच रेल आवागमन पूरी तरह ठप पड़ा रहा. एसडीपीओ के नेतृत्व में ट्रेन में सुरक्षा बल के साथ ड्राइवर ट्रेन को ले जाने के लिए तैयार हुए. रात 12.34 बजे चालक ट्रेन लेकर झारसुगुड़ा के लिए रवाना हुए.
ड्राइवर ट्रेन चलाने को तैयार नहीं थे
इस घटना के कारण ट्रेन के ड्रावइर सहमे हुए थे. धनबाद-झाड़ग्राम पैसेंजर ट्रेन के दोनों ड्राइवर ट्रेन को आगे ले जाने के लिए तैयार नहीं थे. दोनों ड्राइवर पर्याप्त सुरक्षा की मांगकर रहे थे. पुलिस बल ने कोकपाड़ा में खड़ी मालगाड़ीके ड्राइवर से भीट्रेन को आगे ले जाने के लिए कहा, लेकिन वह भी इसके लिए तैयार नहीं हुआ. डाउन में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस घाटशिला में, उत्कल एक्सप्रेस धालभूमगढ़ में और अप में मुंबई मेल सरडीहा में खड़ी रही. तीन घंटे बाद कड़ी सुरक्षा में ट्रेन रवाना हुई.
टाटा-खड़गपुररेलमार्गठप्प
घटना रात करीब नौ बजे की है. माओवादियों ने करीब डेढ़ घंटे बाद दोनों ड्राइवरों को मुक्त किया. घटना के बाद टाटा-खड़गपुर मुख्य रेल मार्ग पूरी तरह से ठप पड़ा रहा. ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रहीं. पुरुषोत्तम एक्सप्रेस घाटशिला में खड़ी रही. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पांच से छह की संख्या में हथियारबंद लोग ट्रेन में पहले से मौजूद थे. कुछ हथियारबंद लोग स्टेशन पर थे.
मोबाइल से स्टेशन मास्टर ने दी सूचना
स्टेशन मास्टर ने मोबाइल से किसी तरह रेल पुलिस को सूचना दी. इसके बाद चाकुलिया थाना प्रभारी विनोद कुमार पासवान फोर्स सहित कोकपाड़ा पहुंचे, लेकिन तब तक माओवादी जंगल की ओर फरार हो चुके थे.