11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा से अमित व पांकी से बिट्टू जीते

गोड्डा/मेदिनीनगर : गोड्डा और पांकी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा व कांग्रेस ने अपनी-अपनी सीटें बचा ली. गोड्डा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी अमित मंडल ने 34, 551 मतों से जीत दर्ज की है. अमित मंडल को कुल 83,987 वोट (51.61 फीसदी) मिले. दूसरे स्थान पर राजद के संजय प्रसाद यादव रहे, उन्होंने 49,436 वोट हासिल किये. […]

गोड्डा/मेदिनीनगर : गोड्डा और पांकी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा व कांग्रेस ने अपनी-अपनी सीटें बचा ली. गोड्डा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी अमित मंडल ने 34, 551 मतों से जीत दर्ज की है. अमित मंडल को कुल 83,987 वोट (51.61 फीसदी) मिले. दूसरे स्थान पर राजद के संजय प्रसाद यादव रहे,

उन्होंने 49,436 वोट हासिल किये. तीसरे स्थान पर झामुमो प्रत्याशी संजीव मरीक यादव रहे. अमित मंडल इस सीट से विधायक रहे रघुनंदन मंडल के पुत्र हैं. रघुनंदन मंडल के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी. अब इस सीट पर उनके बेटे अमित मंडल ने जीत हासिल की. 25 राउंड तक चली मतगणना में अमित मंडल ने छठे राउंड से बढ़त बनानी शुरू की, जो अंत तक कायम रहा. उन्हें सबसे अधिक वोट पथरगामा प्रखंड से मिला.जो उनका गृह प्रखंड है.

सुमरित मंडल की तीसरी पीढ़ी को जनता ने गले लगाया : सुमरित मंडल की तीसरी पीढी को जनता ने गले लगाया. अमित मंडल के दादा सुमरित मंडल दो बार 1985 तथा 1990 में गोड्डा से विधायक रहे थे. फिर इनके पिता रघुनंदन मंडल को 2014 में जनता ने वोट देकर विधायक बनाया. इसके दिवंगत हो जाने के बाद जनता ने पुन: पिता का सम्मान पुत्र को दिया.
पांकी सीट भी पुत्र को : पांकी से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने झामुमो उम्मीदवार को 3558 वोटों से हराया.
गोड्डा से अमित…
देवेंद्र ने कुल 56,343 मत हासिल किये. वहीं, झामुमो प्रत्याशी कुशवाहा शशिभूषण मेहता को कुल 52,785 वोट मिले. देवेंद्र सिंह इस सीट से विधायक रहे स्व विदेश सिंह के पुत्र हैं. विदेश सिंह के निधन के बाद यह सीट खाली हो गयी थी. अब इस सीट से उनके पुत्र ने विरासत संभाली है. पांकी उपचुनाव में भाजपा के लाल सूरज को 36,028 वोट मिले. लाल सूरज पूर्व विधायक मधु सिंह के पुत्र हैं. मेदिनीनगर स्थित बाजार समिति के प्रांगण में हुई मतों की गिनती में देवेंद्र सिंह ने पहले राउंड से ही बढ़त बना ली थी. मतगणना कुल 21 राउंड तक चली. पांकी में कुल नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे.
पांकी में कांग्रेस : देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने झामुमो के शशिभूषण मेहता को 3558 वोटों से हराया
1.अमित मंडल
(भाजपा)
83,987
2. संजय प्रसाद यादव (राजद)
49,436
3. संजीव मरीक (झामुमो)
18,337
1. देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह (कांग्रेस)
56,343
2. शशिभूषण मेहता (झामुमो)52,785
3.लाल सूरज (भाजपा)36,028
उपचुनाव में भाजपा को जनता का अपार समर्थन मिला है. गोड्डा में पिछली बार से भी अधिक मत से भाजपा जीती है. पांकी में प्रदर्शन सुधरा है. जनता ने झामुमो को पूरी तरह से नकार दिया है. देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में भाजपा ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया है.असम में पहली बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है. पश्चिम बंगाल और केरल में भी भाजपा ने बेहतर प्रदर्शन किया है. रघुवर दास, मुख्यमंत्री
जीत से पिताजी को श्रद्धांजलि: अमित
यह जीत पिताजी को श्रद्धांजलि है. जनता की जीत हुई है. पिताजी के अधूरे विकास कार्य को पूरा करने का काम करेंगे. चुनाव में सभी जाति, वर्ग के लोगों ने भाजपा के प्रति आस्था दिखायी है. जनता के कार्य के लिए दिन-रात नहीं देखूंगा. जनता को नमन.
जनता के फैसले काे सम्मान : संजय
गोड्डा की जनता के फैसला का सम्मान करता हूं. भाजपा की जीत नहीं बल्कि रघुनंदन मंडल के रिक्त पद पर जनता ने एक बार फिर उनके पुत्र को काम करने का मौका दिया है. भाजपा को यह जीत सरकार तथा जिला प्रशासन की पूरी ताकत से मिली है.
– संजय प्रसाद यादव, राजद प्रत्याशी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें