बोकारो : आम आदमी पार्टी बोकारो जिला के सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक सेक्टर-4 सिटी सेंटर स्थित जिला कार्यालय में हुई. अध्यक्षता जिला संयोजक कुमार राकेश व संचालन सचिव विधानचंद्र राय ने किया. इसमें 27 मई को झारखंड आप के सह प्रभारी देव कुमार के बोकारो आगमन पर आयोजित कार्यक्रम पर मुख्य रूप से विचार हुआ. 26 मई को रांची में आप के दान ऐप लांच कार्यक्रम मेंं बोकारो से भागीदारी पर भी चर्चा हुई.
बैठक में आम आदमी पार्टी के जिला उपसंयोजक अदीप कुमार, कोषाध्यक्ष सतीश चंद्र गुप्ता, सोशल मीडिया प्रकोष्ठ संंयोजक प्रीतिरंंजन दास, किसान प्रकोष्ठ संयोजक शंभु नाथ चौधरी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ संयोजक मो मेहबूब आलम, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ सचिव राजेश कुमार सिंह, महिला प्रकोष्ठ संयोजक मंजुला देवी, युवा प्रकोष्ठ संयोजक ज्योतिष कुमार, सचिव शिवनाथ महतो के अलावा अरुण किशोर, दीपक गुप्ता, श्याम किशोर सिंह, डाॅ बबलू रजक, महावीर कुमार, मृृणाल चौधरी, मंटू रजक, बलिंद्र सिंह, अमित कुमार आदि मौजूद थे.