जहानाबाद : पटना-गया रेलखंड में आरपीएफ के द्वारा एक बार फिर से चेकिंग अभियान शुरू किया गया है. गुरुवार को की गयी चेकिंग में 63248 डाउन पटना-गया सवारी गाड़ी से आरपीएफ ने तीन अवैध हॉकरों को हिरासत में लिया. तीनों हॉकर नदौल एवं नदवां रेलवे स्टेशन के बीच पकड़े गये.
ट्रेन के डब्बों में घूम-घूमकर वे खाद्य एवं पेय पदार्थों की बिक्री कर रहे थे. चेकिंग में पकड़े गये तीनों हॉकरों को रेलवे कोर्ट पटना के समक्ष प्रस्तुत किया गया. तीनों से तीन हजार छह सौ रुपये जुर्माना लेकर मुक्त किया गया. आरपीएफ के अनुसार ट्रेनों में अवैध ढंग से सामान की बिक्री करने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान जारी रहेगा.