21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुलाकातियाें पर रहेेगी कड़ी नजर

निगरानी. सीवान जेल से भागलपुर केंद्रीय कारा शिफ्ट िकये गये मो शहाबुद्दीन पत्रकार हत्याकांड में नाम सामने आने पर सीवान के पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन को गुरुवार को केंद्रीय कारा भागलपुर िशफ्ट कर दिया गया. उनके आने की अटकलों पर समर्थक उनसे मिलने के िलए कारा गेट पर सुबह से ही जमे थे. भागलपुर : […]

निगरानी. सीवान जेल से भागलपुर केंद्रीय कारा शिफ्ट िकये गये मो शहाबुद्दीन
पत्रकार हत्याकांड में नाम सामने आने पर सीवान के पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन को गुरुवार को केंद्रीय कारा भागलपुर िशफ्ट कर दिया गया. उनके आने की अटकलों पर समर्थक उनसे मिलने के िलए कारा गेट पर सुबह से ही जमे थे.
भागलपुर : सीवान के पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन को गुरुवार को सीवान जेल से भागलपुर जेल िशफ्ट कर िदया गया. यहां आम कैदियों की तरह ही मो शहाबुद्दीन से मिलने आने वाले लोगों पर जेल प्रशासन की कड़ी नजर रहेेगी. मुलाकातियों के आइडी प्रूफ की जांच की जायेगी और फोटो से मुलाकाती का चेहरा मिलाया जायेगा. जेल में तैनात सुरक्षाकर्मियों की जिम्मेवारी तय कर दी गयी है और किसी भी तरह की लापरवाही होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की बात साफ कह दी गयी है.
लो फिर से आ गया मो शहाबुद्दीन
सुत्रों की मानें तो मो शहाबुद्दीन ने जेल में प्रवेश करने के बाद अपने वार्ड में जाने से पहले इधर-उधर देखा (शायद पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान इस जेल में बिताये अपने दिनों को याद किया) और कहा, लो फिर से आ गया. आस-पास काफी संख्या में सुरक्षा बल मौजूद थे. तनाव और थकान की वजह से उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं कहा. जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें वार्ड में भेज दिया गया. मो शहाबुद्दीन का भागलपुर के जेल से काफी पुराना संबंध रहा है. वे 2006 में पहली बार आये थे तब उन्हें सेंट्रल जेल में रखा गया था. पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान कुछ महीनों के लिए पूर्व सांसद को यहां भेजा गया तब उन्हें विशेष केन्द्रीय कारा में ही रखा गया था. एक बार फिर से वे यहां आ गये हैं.
वॉकी-टॉकी से लैस होंगे सुरक्षा में लगे अधिकारी
विशेष केन्द्रीय कारा की सुरक्षा भी विशेष कर दी गयी है. जेल के मेन गेट पर बैगेज स्कैनर लग चुका है और सुरक्षा में लगे अधिकारियों और जवानों को वॉकी-टॉकी भी उपलब्ध करा दी गयी है. सीसीटीवी भी इंस्टॉल किया जा रहा है. इस महीने के अंत तक विशेष केन्द्रीय कारा और सेंट्रल जेल में कुल 32 सीसीटीवी इंस्टाॅल कर दिये जायेंगे.
सुबह से ही लोगों के बीच चर्चा हो रही थी. मो शहाबुद्दीन के विशेष केन्द्रीय कारा आने की खबर गुरुवार की सुबह ही लोगों के बीच फैल गयी थी. शहर में हर जगह लोग एक दूसरे से यही पूछते नजर आ रहे थे कि शहाबुद्दीन जेल पहुंचे या नहीं. गाड़ियाें का काफिला जेल गेट के पास पहुंचते ही आस-पास के लोगों की वहां भीड़ इकट्ठा हो गयी. लोग आपस में यह भी कहते सुने गये कि इस बार शहाबुद्दीन को जल्दी यहां से छुटकारा नहीं मिलेगा क्योंकि इस बार मामला ही दूसरा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें