खगड़िया : बछौता मौजा अवस्थित सरकारी जमीन की नियम विपरीत तरीके से दाखिल खारिज करने के मामले में डीएम जय सिंह ने सख्त आदेश दिये है. सूत्र के अनुसार उन सभी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है जो इस फर्जीवाड़े में शामिल थे. इस जमीन के नामांत्तरण में अहम भूमिका निभाने वाले हल्का कर्मचारी को निलंबित करने का प्रस्ताव भेजने का निर्देश डीएम ने दिये है,
जबकि अंचल अधिकारी व अंचल निरीक्षक से एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है कि क्यों नहीं इस कार्य के लिए उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जाये. इस मामले को पुलिस के हवाले में करने को कहा गया है. फर्जीवाड़े के मामले में डीएम ने प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है. डीएम ने सीओ को कायम की गयी सरकारी जमीन की जमाबंदी रद्द करने का प्रस्ताव जिला स्तर पर भेजने को कहा है.