20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी के लिए सड़क पर उतरे लोग

परेशानी. पिछले छह दिनों से सप्लाई वाटर नहीं मिलने से टूटा लोगों का सब्र समस्तीपुर : शहर के कई वार्डों में पिछले छह दिनों से पानी की भारी किल्लत बनी हुई है. पीएचइडी विभाग की लापरवाही के कारण लोगों को सप्लाई का पानी नहीं मिल रहा है. खासकर वार्ड संख्या 23 से लेकर 27 तक […]

परेशानी. पिछले छह दिनों से सप्लाई वाटर नहीं मिलने से टूटा लोगों का सब्र

समस्तीपुर : शहर के कई वार्डों में पिछले छह दिनों से पानी की भारी किल्लत बनी हुई है. पीएचइडी विभाग की लापरवाही के कारण लोगों को सप्लाई का पानी नहीं मिल रहा है. खासकर वार्ड संख्या 23 से लेकर 27 तक पांच वार्ड के लोगों के बीच पानी के लिए हहाकार मच गया है.
गुरुवार की सुबह सातवें दिन भी सप्लाई का पानी नहीं आने से लोगों का सब्र जबाव दे दिया. क्या पुरुष क्या बच्चे सैकड़ों की संख्या में महिलाएं तक सड़क पर उतर आयीं. ऐसा लग रहा था कि जैसे आज पानी के लिए आरपार की लड़ाई लड़ी जायेगी. पानी नहीं मिलने से आक्रोशित पांच वार्ड के सैकड़ों लोग एकजुट होकर बहादुरपुर पुरानी दुर्गा स्थान चौक एवं उसके ठीक सामने बाइपास पर बांस बल्ला लगा कर सड़क जाम कर दिया था.
बीच सड़क पर डोल-बाल्टी लेकर महिलाएं धरना पर बैठ गयीं और पीएचइडी विभाग व जिला प्रशासन के विरुद्ध जम कर नारेबाजी शुरू कर दीं. जाम स्थल पर मौजूद लोगों ने टायर जला कर विरोध प्रकट किया.
बाधित रहा आवागमन, बाइपास व बहादुरपुर चौक पर सड़क को जाम कर दिये जाने के कारण समस्तीपुर-रोसड़ा पथ पर करीब दो घंटे तक आवागमन पूर्णरूप से बाधित रहा. हालांकि, सुबह होने की वजह से पथ पर गाड़ियों की लंबी कतार नहीं लगी, लेकिन ऑफिस आने-जाने वालों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. सड़क जाम होने की सूचना पर नगर थाने के एसआइ एसएन सिंह, एएसआइ सरयुग मिस्त्री एवं एएसआइ वीरेंद्र राम पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे. पुलिस पदाधिकारियों ने वार्ड पार्षद सुजय कुमार के साथ लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन लोग संबंधित कर्मियों पर बिना कार्रवाई मानने को तैयार नहीं हुए.
शहर के बहादुरपुर दुर्गा स्थान के समीप समस्तीपुर-रोसड़ा पथ किया जाम
क्या था मामला
जाम स्थल पर मौजूद ललित पासवान, पंकज साह, दीपक साह, पप्पू पासवान, सत्तन पासवान, उपेंद्र साह, आशा देवी, ललिता देवी, पूनम देवी, अनिता देवी ने बताया कि बहादुरपुर के आसपास वार्ड संख्या 23 से लेकर 27 तक के सभी वार्डों में पिछले छह दिनों से पानी का सप्लाई नहीं हो रहा है.
चार दिनों तक तो चाबी खराब हो जाने व उसके बाद आंधी में बिजली खराब हो जाने की बात कही गयी और अब मोटर पाइप के खराब होने की बात कही जा रही है. कर्मियों द्वारा पानी नहीं देने के अलग-अलग कारण बताये जाने से लोगों का सब्र जबाव दे दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें