11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा व पांकी में नया विधायक कौन, आज आयेगा परिणाम

गोड्डा/मेदिनीनगर : गोड्डा और पांकी विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव के परिणाम गुरुवार को आयेंगे. दोनों जगहों पर 16 मई को वोटिंग हुई थी. चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. पांकी से नौ उम्मीदवार और गोड्डा से 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. […]

गोड्डा/मेदिनीनगर : गोड्डा और पांकी विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव के परिणाम गुरुवार को आयेंगे. दोनों जगहों पर 16 मई को वोटिंग हुई थी. चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. पांकी से नौ उम्मीदवार और गोड्डा से 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. गोड्डा विधानसभा सीट के लिए इंडोर स्टेडियम में मतों की गिनती होगी. कुल 14 टेबल बनाये गये हैं. सुबह आठ बजे से 25 राउंड में मतों की गिनती होगी. सुबह नौ बजे से रुझान आने लगेगा. दो बजे तक परिणाम आने की संभावना है.

14 टेबुल पर होगी मतगणना : गांधी मैदान के इंडोर स्टेडियम में मतगणना को लेकर पूरी व्यवस्था की गयी है. 14 टेबुल बनाये गयें हैं.
गोड्डा व पांकी में…
हर टेबुल पर तीन-तीन कर्मियों को मिलाकर 42 कर्मी रहेंगे. आरओ का एक टेबुल तथा एआरओ का एक टेबुल भी होगा.
मतगणना में लगाये गये करीब 600 सुरक्षाकर्मी : मतगणना को लेकर गांधी मैदान में सुरक्षा को लेकर 200 सुरक्षा कर्मियों में एंटी राइट फोर्स के अलावा जगुआर फोर्स की तैनाती की गयी है. पार्किंग की अलग व्यवस्था की गयी है, जो मतगणना स्थल से दूर रहेगा. हर चौक-चौराहे पर पुलिस की व्यवस्था होगी. प्रत्येक 100 मीटर के दायरे में एक इंस्पेक्टर की तैनाती रहेगी. जिसमें सरकंडा से असनबनी एक,
असनबनी से बस स्टैंड पर एक, बसस्टैंड से गांधी मैदान तक एक, गांधी मैदान से मुख्य बाजार कारगिल चौक पर एक, भागलपुर रोड में रामनगर तक एक, बाइपास तथा मसजिद चौक के अलावा रौतारा एवं गुलजार बाग में भी एक एक इंस्पेक्टर तैनात रहेंगे. चुनाव वाले सभी थाना क्षेत्र में अलग से पुलिस बल की तैनाती रहेगी. वहीं शहर में करीब 400 सौ बलों की तैनाती रहेगी. एक प्रवेश-द्वार पूरब दिशा में बनाया गया है. इसी प्रवेश-द्वार प्रत्याशी व अभिकर्ता आयेंगे. सुबह सात बजे ही मतगणना हॉल में पार्टी के एजेंट पहुंचकर रिपोर्ट करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें